UP News: शहनाज से सुमन बनी लड़की ने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. शहनाज ने कहा कि मुझे और मेरे पति को मां-बाप और भाई से जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता और भाइयों ने मेरे लिए कब्र खोदकर रखी है और मुझे जान से मारने का प्रयास भी किया था. उसने कहा कि मुस्लिम समुदाय में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है. वहीं एसएसपी ने फौरन नवविवाहित जोड़े को सुरक्षा प्रदान करवाई है.


बरेली के भोजीपुरा थाना निवासी शहनाज ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम सुमन रखा है और हिंदू युवक से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. सुमन आज अपने पति और हिंदू संगठनों के साथ एसएसपी से मिलने पहुंची. सुमन ने एसएसपी से कहा कि उसकी जान को खतरा है. उसके मां-बाप और भाई उसकी हत्या कर सकते हैं. उसने बताया कि जब उसके मां-बाप को पता चला था कि वह हिंदू युवक से मोहब्बत करती है तो उस पर कई बार जानलेवा हमला किया गया. उसको धारदार हथियार से काटने का प्रयास भी किया गया. इतना ही नहीं उसके पिता और भाइयों ने उसके लिए कब्र तक खोद कर रख ली ताकि उसकी हत्या कर उसी कब्र में उसे दफना दिया जाए.


हिंदू रीति-रिवाज से की शादी


सुमन का कहना है कि मुस्लिम समुदाय में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है. वहां पर तीन तलाक देकर महिलाओं को निकाल दिया जाता है और फिर उनके साथ हलाला किया जाता है. उन्होंने कहा कि जबकि हिंदुओं में महिलाओं को बहुत सम्मान दिया जाता है. वहीं मुस्लिम युवक हिंदू युवतियों के साथ धोखा करते हैं और श्रद्धा की तरह उनकी हत्या कर देते हैं, जिस वजह से उसे मुस्लिम धर्म बिल्कुल पसंद नहीं है.


यही वजह है कि उसने अपनी मर्जी से खुशी-खुशी हिंदू धर्म अपनाया और हिंदू रीति-रिवाज से अजय नाम के युवक से शादी की. अजय ने उसकी मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया. अग्नि को साक्षी मानकर पंडित ने मंत्रोचार के द्वारा सात फेरे करवाए. सुमन का कहना है कि अब वह अपनी इस नई जिंदगी में काफी खुश है, लेकिन उसकी जान को खतरा बना हुआ है. वहीं अजय का भी कहना है कि सुमन के मां-बाप से जान का खतरा है.


पंडित को भी मिलेगी सुरक्षा


शहनाज का धर्म परिवर्तन करवाने और शादी करवाने वाले पंडित केके शंखधार का कहना है कि शहनाज अपनी मर्जी से उनके पास आई थी. उसने अपना आधार कार्ड और सर्टिफिकेट दिखाया जिसमें वह बालिक थी. उसने कहा कि मुझे धर्म परिवर्तन करना है और हिंदू युवक अजय से शादी करनी है. जिसके बाद उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शहनाज का विवाह अजय से करवाया. पंडित केके शंखधार का कहना है कि वह अब तक 63 मुस्लिम लड़कियों का विवाह हिंदू लड़कों से करवा चुके हैं जिस वजह से उनको कई बार जान से मारने की धमकियां तक मिली है. ऐसे में उन्होंने भी एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है. वहीं एसएसपी ने उन्हें भी भरोसा दिलाया है.


इस मामले में एसएसपी अखिलेश चौरसिया का कहना है कि आज एक नवविवाहित जोड़ा उनके पास सुरक्षा की गुहार लगाने आया था. इसमें एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़के से विवाह किया है, उसने सुरक्षा की मांग की थी. एसएसपी ने बताया कि भोजीपुरा थाना पुलिस को निर्देश दिया है कि सुमन और उसके पति को सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही उन्होंने अजय से कहा कि पत्नी को हमेशा खुश रखे.


UP By-Election: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का काम भी करेंगे', सीएम योगी ने क्यों दिया ये बयान?