Bareilly News: अवैध खनन कर रेत ले जा रहे ट्रैक्टर ने बच्चों को रौंदा, 2 की मौत, परिजनों ने नदी में पलट दी ट्रॉली
बरेली (Bareilly) के शीशगढ़ (Shishgarh) थाना क्षेत्र के रतनपुरा (Ratanpura) गांव अवैध खनन कर रेत ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 2 बच्चों को रौंदा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
UP News: बरेली (Bareilly) के शीशगढ़ (Shishgarh) थाना क्षेत्र के रतनपुरा (Ratanpura) गांव निवासी दो बच्चे पशुओं को पानी पिलाने के लिए भाखड़ा नदी किनारे ले गए. जहां पर रेत के अवैध खनन के दौरान कुछ ट्रैक्टर तेज रफ्तार से दौड़ रहे थे. तभी एक ट्रैक्टर ने दो बच्चों को कुचल दिया, जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बच्ची की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने अवैध खनन कर रहे लोगों के खिलाफ शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.
क्या बोले एसपी?
घटना के बाद एसपी देहात राजकुमार का कहना है कि ट्रैक्टर से कुचल कर दो बच्चों की मौत हो गई है. इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने ट्रैक्टर को नदी में पलट दिया और पुलिस के साथ भी तीखी नोकझोंक हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
UP Police में होंगी 40 हजार भर्तियां, योगी सरकार के मंत्री ने किया ये ऐलान
जल्द होगी गिरफ्तारी
दरअसल, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी दो बच्चे पशुओं को पानी पिलाने के लिए भाखड़ा नदी किनारे ले गए. यहां ट्रैक्टर ने दो बच्चों को कुचल दिया. जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने अवैध खनन कर रहे लोगों के खिलाफ शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है. घटना के बाद एसपी देहात राजकुमार का कहना है कि ट्रैक्टर से कुचल कर दो बच्चों की मौत हो गई है. इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-