Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में रील (Reel) बनाने के शौकीन दो दोस्तों को जेल की हवा खानी पड़ रही है. छुट्टी पर घर आए एक फौजी और उसके दोस्तों ने पूरे गांव में दहशत फैलाने और रील बनाने के लिए हथियारों का प्रदर्शन किया. कई गाड़ियों में सवार होकर फौजी और उसके दोस्तों ने हथियारों का प्रदर्शन किया. गाड़ियों के हूटर बजाए जिससे लोग दहशत में आ गए. वहीं वीडियो वायरल (Viral Video) होने पर पुलिस (UP Police) ने मामले का संज्ञान लेते हुए फौजी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
कार से बाहर निकलकर हाथों में हथियार लेकर प्रदर्शन करते हुए लड़के गाड़ियों को तूफान की तरह ले जा रहे थे. गाड़ियों का हूटर बज रहा था. हथियारों का खुली कार में प्रदर्शन कर रहे थे. जिससे इलाके में दहशत का माहौल था. इन लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.
मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है- एसपी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक गाड़ियों में बैठकर असलहों का प्रदर्शन कर रहे हैं. गाड़ियों के नंबर के आधार पर लोगों को ट्रैक किया गया है और दो लोगों को इसमें गिरफ्तार किया गया है. हथियारों के लाइसेंस जो हैं वो इनके परिवार के लोगों के ही हैं, लिहाजा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जो संबंधित गाड़ी है उसको भी सीज किया गया है.
इससे पहले भी बरेली से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जहां तीन बाइकों पर 14 लड़के का स्टंट करते हुए दिखाई पड़ रहे थे. बाइक सवारों में किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था.