UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में सास को कार से कुचल कर मौत के घाट उतारने वाले 25 हजार के इनामी दामाद को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है. पिछले लंबे समय से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन कातिल दामाद पुलिस को चकमा देकर हर बार फरार हो जाता था. इस बार सर्विलास की मदद से इज्जतनगर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसे पकड़ने में सवा महीने का समय लगा गया.
क्या है मामला
दरअसल, प्रेमनगर के चाहबाई निवासी मनी सक्सेना का अपने पति मनमोहन से लंबे समय से विवाद चल रहा था. मनी ने अपने पति पर कई मुकदमे भी दर्ज करवाए थे. इसके बाद मनमोहन अपनी सास और पत्नी से दुश्मनी मानने लगा था. 25 सितंबर को मनमोहन और उसकी पत्नी को इज्जतनगर थाने बुलाया गया था जिस पर दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे. थाने से लौटते वक्त इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित फ्लाई ओवर पर मनमोहन सिंह ने उपने ससुर की बाइक पर टक्कर मार दी थी. इससे बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी नीलम सक्सेना टायर में फंस गई और गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया
वहीं नीलम का बेटा और पति घायल हो गए. इस मामले में इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत मीणा ने बताया कि 25 सितंबर को मनमोहन ने अपनी सास को कार से कुचलकर मार दिया था. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इज्जतनगर पुलिस ने आज उसे बैरियर 2 के पास से गिरफ्तार किया है. उसका अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था.
ये भी पढ़ें-