UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में बर्थडे के दिन रिटायर्ड फ़ौजी के बेटे की होटल मालिक और उसके साथियों द्वारा की गई हत्या ने धार्मिक रंग ले लिया है. हत्या के विरोध में जहां सदर बाजार बंद रहा वहीं हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) ने बरेली एसएसपी से आरोपियों की गिरफ़्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने मुख्य आरोपी जीशान (Accused Jeeshan) सहित सभी आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रोटी का ऑर्डर बना हत्या का कारण
दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी निवासी रिटायर्ड फौजी योगराज के 31 साल के बेटे सनी का रविवार को बर्थडे था. बर्थडे के लिए उसने सपा पार्षद के भतीजे जीशान के होटल 'मशाल' को 150 रोटियों का ऑर्डर दिया था. सनी ने पूरा पेमेंट कर दिया था. आरोप है कि जीशान ने कहा कि वह केवल 45 रोटियां ही भेजेगा, इसके बाद सनी अपने चचेरा भाई के साथ जीशान के होटल पर गया जहां पर सनी की कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान जीशान ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से सनी को बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों जीशन और उसके तीन साथी मुजीब, अब्दुल, जवार को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
हिंदू जागरण मंच भी मामले में कूदा
सभी आरोपियों के एक समुदाय से होने के कारण हत्या के मामले में हिंदू जागरण मंच भी सामने आ गया है. आज हिंदू जागरण मंच के लोगों ने बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिफ्तारी की मांग की. मंच के लोगों का कहना है कि दलित व्यक्ति सनी की मुस्लिम समाज के लोगों ने साजिश के तहत हत्या कर दी है. वहीं, हत्या आरोपी का परिवार पहले से दबंग और कुख्यात रहा है. हत्या आरोपी जीशान का भाई सपा सभासद हामिद और उसके बेटे पर कैंट थाना जलाने साहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उधर, गिरफ्तार किए गए जीशान का आरोप है कि सनी ने उन्हें गाली दी थी और पहले हमला किया था.
कोर्ट में होगी चारो आरोपियों की पेशी
एसपी सिटी बरेली रविंद्र कुमार ने बताया कि 27 जून को रात करीब 10.30 बजे सनी ने 150 तंदूरी रोटी का ऑर्डर दिया था. उस ऑर्डर को लेने के लिए जब वे अपने चचेरे भाई के साथ होटल गया तो उन्हें बताया गया कि 45 रोटी ही देंगे और बाकी रोटी बाद में देंगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. होटल के मालिक और स्टाफ ने मारपीट की. पुलिस ने हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में चार नामजद सहित 7 आरोपी हैं. इनमें से चार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Shamli News: अग्निवीर योजना को लेकर जयंत चौधरी बोले- PM मोदी और CM योगी नहीं चाहते युवाओं की शादी हो