UP Assembly Election 2022: पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सलीम इकबाल शेरवानी (Salim Iqbal Sherwani) ने अपनी ही पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने परिवारवाद पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को आगे बढ़ाना है, पार्टी को उठाना है तो उसमें लोगों को जोड़ना होगा. अगर ऐसा नहीं होगा तो समझ लीजिए कि वो अपनी सियासी पारी को खत्म कर रहा है.


सपा में अखिलेश के परिवार के बहुत लोग- सलीम
सलीम इकबाल शेरवानी बरेली पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सलीम इकबाल शेरवानी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव के परिवार के बहुत सारे लोग हैं. अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल, शिवपाल, उनके भाई धर्मेंद्र यादव, रामगोपाल के बेटे हैं.


अखिलेश के इस वीडियो का किया जिक्र
सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि मुझे कुछ समय पहले एक वीडियो मिला था जिसमे अखिलेश यादव कह रहे थे कि 2024 के चुनाव में मेरे परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा. मुझे नहीं पता इस बात में कितनी सच्चाई है क्योंकि मैं बहुत दिनों से अखिलेश यादव से नहीं मिला हूं. अगर मैं ये चाहूं की मैं एमपी हूं और मेरा बेटा-बेटी या भाई-बहन कुछ बन जाए तो ये समझ लेना चाहिए कि मैं अपनी सियासी पारी को बढ़ा नहीं रहा हूं बल्कि खत्म कर रहा हूं.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें पूरी लिस्ट


UP Election 2022: 11 जिलों में पहले चरण की वोटिंग आज, CM Yogi ने जनता से की अपील- ‘ पहले मतदान फिर जलपान’