Bareilly News: 'किसी को भी शांति व्यवस्था के साथ शरारत...', तौकीर रजा के बयान पर एसएसपी ने दी चेतावनी
Bareilly Today News: मौलाना तौकीर रजा ने 16 जुलाई को ऐलान किया था कि उनके पास बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के लोग इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए आ रहे हैं, जिसको लेकर अब पुलिस हरकत में आ गई है.
Bareilly Latest News: बरेली दंगे के मास्टमाइंड मौलाना तौकीर राजा के हिंदुओं के सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह के ऐलान के बाद बरेली पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. एसएसपी ने कहा है कि किसी को भी शहर या जनपद की शांति व्यवस्था के साथ शरारत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
दरअसल मौलाना तौकीर रजा ने सिटी मजिस्ट्रेट से परमीशन मांगी है कि वो 21 जुलाई को खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में 5 हिन्दू लड़के लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगे. उसके बाद उनका मुसलमानों के साथ निकाह कराया जाएगा, जिस पर हिन्दू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है.
तैकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठनों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है और तौकीर रजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, जिस पर आप एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कल सिटी मजिस्ट्रेट को एक आयोजन के लिए एक एप्लीकेशन दी गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. जांच के बाद आख्या प्रेषित की जाएगी.
'शांति व्यवस्था के साथ शरारत करने की अनुमति नहीं''
अनुराग आर्य ने बरेली वासियों को भरोसा दिलाया है कि बरेली पुलिस समस्त जनपद वासियों को आश्वस्त करती है. किसी को शहर या जनपद की शांति व्यवस्था के साथ शरारत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई ऐसा प्रयास भी करेगा तो पुलिस उसे पूरी सख्ती और ताकत के साथ हैंडल करेगी. बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का कोई भी आयोजन जनपद में नहीं होने दिया जाएगा.
पंडित के के शंखधार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
इस मामले में अब तक 512 मुस्लिम लड़कियों की घर वापसी करवाने वाले और हिंदू युवकों से शादी करवाने वाले वीएचपी नेता पंडित के के शंखधार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तौकीर रजा 2010 दंगे के आरोपी है और सावन महीने में शहर का माहौल बिगाड़ना चाहता है. मुख्यमंत्री योगी और प्रशासन को तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने तौकीर रजा के लिए कहा की तुम्हारे पूर्वज भी तो हिंदू थे आप भी आ जाइए हम आपको घर वापसी करवाते हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में BJP की हार पर संजय निषाद का बड़ा दावा, बुलडोजर एक्शन पर उठाए सवाल