SBI Main Branch Fire: बरेली शहर में जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में बृहस्पतिवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई. घटना के वक्त बैंक में बड़ी संख्या में ग्राहकों और बैंककर्मियों के मौजूद होने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि राहत की खबर ये है कि दमकलकर्मियों की मुस्तैदी के चलते कोई संभावित बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के बारे में मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में यह आग प्रथम तल के एक कमरे में शार्ट सर्किट के कारण लगी और देखते ही देखते पूरे परिसर में धुआं फैल गया.
सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और प्रथम तल में लगे शीशों को तोड़कर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बैंक शाखा परिसर के अंदर बड़ी संख्या में ग्राहक और बैंककर्मी मौजूद थे. आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. हालांकि, इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. बैंक के अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही बैंक प्रशासन इस घटना में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है. दमकलकर्मियों ने बताया कि बैंक में लगे अग्निशमन उपकरण के इस्तेमाल से आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा टल गया.
वहीं इस घटना के बारे में बैंक में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से बैंक परिसर में धुआं भर गया जिससे लोगों का दम घुटने लगा, लेकिन उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया. इसके पहले बरेली में शु्क्रवार आधी रात को सराफा बाजार में एक दुकान में आग लगने से दुकान जलकर स्वाहा हो गई. दुकान के पतली गलियों में मौजूद होने के चलते दमकल की गाड़ी को यहां तक पहुंचने में देर लगी. जानकारी के अनुसार दुकान में आग लगते ही देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पर पहुंची.
ये भी पढ़ें:
Dehradun: विकास नगर में भूस्खलन से जमींदोज हुए नौ घर और सात गौशालाएं, लोगों को किया जा रहा शिफ्ट