बरेली में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने नेपाल के सोनाली बॉर्डर से लाई जा रही मादक पदार्थो की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर पीलीभीत के रास्ते उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, दिल्ली और हरियाणा में सप्लाई करते है.


एसटीएफ की गिरफ्त में यहीं वो दोनों शातिर है जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई जगहों पर तस्करी करते हैं. एसटीएफ ने एक ट्रक में जा रही एक कुंतल चरस पकड़ी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है. एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि कि नेपाल ये दोनों तस्कर लंबे समय से मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे थे.


तस्करी के पैसों से उसने ट्रक भी खरीदा था- आरोपी


तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम को लगाया गया था. जिसके बाद हाफिजगंज थाना क्षेत्र में सेथल के पास से एक ट्रक में एक कुंतल चरस बरामद हुई. पकड़े गए तस्कर इश्फाक और मुजाहिर शामली जिले के निवासी है. पूछताछ में मुजाहिर ने बताया कि सर्दी के मौसम मे चरस की मांग बढ़ जाती है जिस कारण पहले से ही स्टाक के लगाए जाने की तैयारी हो रही थी. उसने बताया कि तस्करी के पैसों से उसने ट्रक भी खरीदा था.




तीसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- एसटीएफ


वहीं, एसटीएफ प्रभारी की माने तो मुजाहिर का एक पार्टर है जिसका नाम कुर्बान है और ये शख्स एक कुख्यात अपराधी है. एसटीएफ ने बताया कि कुर्बान लंबे समय से मादक पार्दार्थों की तस्करी कर रहा है. वहीं, कुर्बान का एक भाई नेपाल में है तो वहीं दूसरा तिहार जेल में कैद है. प्रभारी के मुतबाकि, कुर्बान की तलाश चल रही है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


बरेली यूनिट के एसडीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह ने कहा कि आरोपितों के तीसरे साथी की तलाश में टीम जुटी है. वहीं, पकड़े गए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें.


Twitter Vs Congress: प्रियंका गांधी ने ट्विटर प्रोफाइल में लगाई राहुल गांधी की तस्वीर, श्रीनिवास ने बदला नाम


कांग्रेस का अकाउंट लॉक, Twitter ने abp न्यूज़ से कहा- नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई