Bareilly Kanwar Yatra: बरेली में कांवड़ यात्रा पर पथराव, एक दर्जन कांवड़िये घायल, मौके पर पुलिस तैनात
Bareilly Kanwar Yatra Attack: ये पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का है. जहां, कावड़ियों का जत्था जल लेने के लिए कछला घाट जा रहा था. इस हादसे में कुछ पुलिसकर्मी को भी पत्थर लगे हैं.
Bareilly Kanwar Yatra News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रविवार (23 जुलाई) को कांवड़ियों के जत्थे पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. यात्रा पर हुई अचानकर पत्थरबाजी से कांवड़ियों में हड़कंप मच गया. इस पत्थरबाजी में दर्ज भर से अधिक कांवड़िये घायल हो गए हैं. कांवड़ियों के इस जत्थे में करीब दो हजार लोग शामिल थे, ये जत्था कछला से पवित्र जल लेने के लिए जा रहा था. तभी कुछ असमाजिक तत्वों ने एक विशेष जगह से पथराव शुरू कर दिया. इस हादसे में कुछ पुलिसकर्मी को भी पत्थर लगे हैं.
दरअसल, ये पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का है. जहां, कावड़ियों का जत्था जल लेने के लिए कछला घाट जा रहा था. जत्थे में शामिल लोगों ने आरोप लगाया है कि शाहनूरी मस्जिद से और घरों से कांवड़िवों पर पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद कांवड़ियों ने भी बचाव में पथराव शुरू कर दिया. सूचना पर 5 थानों की पुलिस पीएसी, आरएएफ मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
कांवड़ियों ने लगाए ये आरोप
वहीं इस घटना के बाद कांवड़ियों ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले से तैयारी कर रखी थी. पूरा बाजार बंद कर रखा था और छतों पर पत्थर और कांच की बोतलें रख रखी थी. जैसे ही कांवड़ियों का जत्था निकला वैसे ही शाहनूरी मस्जिद के पास पूर्व पार्षद उस्मान अली समेत कुछ लोगों ने घरों से पथराव कर दिया. इस दौरान कांवड़ियों के साथ मौजूद पुलिस को भी पत्थर लगे.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में बरेली एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि कावड़ियों का जत्था जल लेने के लिए जा रहा था. तभी असामाजिक तत्वों ने उन पर पथराव कर दिया. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की सीसीटीवी से पहचान की जा रही है.
UP News: मणिपुर घटना पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द का बयान, कहा-'केंद्र और राज्य सरकार खामोश...'