बरेली, अनूप कुमार मिश्रा। कोरोना काल में भी चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बरेली जिले से सामने आया है, जहां सुभाषनगर पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाके में हुई कोरोना संक्रमित परिवार के घर पर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। वहीं, चोरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी और तीनों चोरों का कोरोना टेस्ट कराया गया है।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना की जांच करते नजर आ रहे ये तीनों शातिर चोर हैं, जिन्होंने सुभाषनगर में हॉटस्पॉट इलाके में कोरोना संक्रमित परिवार के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इन चोरों ने चोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब ये पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में भर्ती था।
वहीं, हॉटस्पॉट इलाके में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस की काफी फजीहत हुई थी। इस घटना पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि चोरों का ये गैंग कोरोना संक्रमित परिवार के घर के नजदीक ही रहता है। इन लोगों को पता था कि ये लोग 14 दिन अस्पताल में रहेंगे। जिसका इन्होंने फायदा उठाया। एसएसपी ने बताया कि इन चोरों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहनें, 10 हजार नगद, लैपटॉप और स्कूटी बरामद हुई है।
उन्होंने ये भी बताया कि चोरों का ये पूरा परिवार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। मुख्य आरोपी लवकुश के दो भाई मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इसके अलावा लवकुश की मां भी तस्करी करती है। पुलिस उसे भी तलाश रही है। इसके अलावा पुलिस ने बीडीए कॉलोनी में हुई चोरी की घटना का भी खुलासा किया है। फिलहाल, पुलिस ने तीन चोरों- लवकुश, आकाश और अमन को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि चोरों ने कोरोना संक्रमित परिवार के घर में चोरी की थी, इस वजह से तीनों चोरों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है। इसके अलावा चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस का भी कोविड-19 टेस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें:
लॉकडाउन का पॉजिटिव इंपैक्ट, वाराणसी में स्नान योग्य हुई गंगा; 40 प्रतिशत तक शुद्ध हुआ जल