Bareilly News: बरेली में बंदरों का आतंक, घर में रहने को मजबूर लोग, 10 हजार बंदरों को पकड़ने की मांगी गई अनुमति
उत्तर प्रदेश स्थित बरेली (Bareilly) में अब बंदरों (Monkey) का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. यहां बंदरों के आतंक से लोगों का घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित बरेली (Bareilly) में अब बंदरों (Monkey) का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. यहां बंदरों के आतंक से लोगों का घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है. लोग को बंदरों के कारण घर में रहना पड़ रहा है. हालांकि ये राज्य में बरेल के अलावा पहले मथुरा (Mathura) और फिर आगरा (Agra) में भी बंदरों के आतंक की खबरें सामने आ चुकी हैं.
बरेली में बंदरों के आतंक को लेकर महापौर उमेश गौतम ने जानकारी दी है. उमेश गौतम ने कहा, "बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. हमने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की अनुमति मांगी है. उम्मीद है कि अनुमति इसी महीने मिल जाएगी, फिर खतरनाक बंदरों को जंगल में छोड़ा जाएगा." बताया जा रहा है कि यहां लोग बंदरों से काफी परेशान हैं.
आगरा की इस घटना की खुब हुई थी चर्चा
इससे पहले आगरा स्थित ताजमहल में बंदरों के आतंक की कुछ खबरें सामने आई थी. दरअसल, बंदरों के आतंक ने यहां आने वाले पर्यटकों का बुरा हाल कर दिया है. पर्यटकों को उत्पाती बंदरों से बचाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों को तैनात किया गया था, लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं हुई. उसी वक्त बंदरों ने एक स्पैनिश महिला पर हमला कर दिया था और उसके पैर में काट लिया था. जिससे उसके पैर में खून निकलने लगा, तब उसका उपचार किया गया.
इससे पहले मथुरा और वृंदावन में बंदरों का आतंक की खबरें सामने आई थी. तब वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच करने गए डीएम नवनीत सिंह का चश्मा एक बंदर ने छीन लिया था. जिसके बाद इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. बता दें कि इन दोनों ही घटनों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए थे.