Bareilly News: बरेली में पुलिस चौकी में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, आरोपी सिपाही के खिलाफ हुआ ये एक्शन
Bareilly Latest News: बरेली में एक युवक ने पुलिस चौकी में आत्मदाह करने का प्रयास किया, हालांकि उसे किसी तरह बचा लिया गया है.
UP Latest News: यूपी में बदायूं के बाद बरेली (Bareilly) में पुलिस वालों की बदसलूकी और मारपीट से नाराज एक युवक द्वारा पुलिस चौकी में आत्मदाह करने का प्रयास किया गया. जिसके बाद आस पास में खड़े लोगों ने उसे किसी तरह बचाया. वहीं मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में इलाज के लिए युवक को भर्ती कराया गया है. 52 साल के कुलदीप का आरोप है कि उसका पड़ोस में रहने वाले एक युवक से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस कुलदीप को पकड़कर कोहाड़ापीर पुलिस चौकी ले आई. जिसके बाद सिपाही ने कुलदीप को चौकी में जमकर पीटा.
इतना ही नहीं कुलदीप का आरोप है कि उसकी जेब में रखे 35 सौ रुपए भी सिपाही गौतम ने निकाल लिए. जिससे आहत होकर कुलदीप ने पुलिस चौकी में आत्मदाह का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस चौकी के मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया.
वहीं इस मामले के एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि कुलदीप के साथ जिस सिपाही ने गलत व्यवहार किया है. उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा मामले की जांच सीओ सिटी प्रथम को दी गई है.
इसे भी पढ़ें: