Bareilly News: जनता के खून-पसीने की कमाई को लूट के माल की तरह बटोरने वाला महाठग रूपकिशोर गोला सलाखों के पीछे जरूर पहुंच गया है मगर उसके महाजाल की कई परतें खुलना अभी बाकी हैं. बदायूं के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले रूपकिशोर गोला ने डेढ़ दशक में बरेली के अंदर ऐसा तिलिस्मी जाल फैला लिया था कि हजारों लोग उसके महाजाल में फंसकर करोड़ो-अरबों की ठगी का शिकार हो गए. जालसाज गोला के शिकार आम लोग ही नहीं, नौकरशाहों के रिश्तेदार भी बन गए. 


जालसाज गोला की चिटफंड कंपनी आईसीएल में बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत से लेकर रामपुर, मुरादाबाद तक लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा लगाया था और फिर वहीं हुआ जो अधिकांश चिटफंड कंपनियां, भोली-भाली जनता के साथ करती हैं. बदायूं में कादरचौक रोड पर स्थित छोटे से गांव रमजानपुर के रहने रुपकिशोर गोला पर जब पैसे की बारिश होने लगी तो वो आरके गोला बन गया और राजा-महाराजाओं जैसी शानो-शौकत भरी जिंदगी जीने लगा. जनता की कमाई थी, जिसे उसने खूब दिल खोलकर उड़ाया. 


जनता के पैसों पर ऐशों आराम


गोला ने रुहेलखंड से लखनऊ-देहरादून तक आरके गोला ने न जाने कितने पावरफुल नेता एवं नौकरशाहों से सम्बंध बना लिए. पैसे का खेल था, जो गोला को सम्मान के साथ राजनीति एवं सत्ता के मंचों से खूब इनाम भी मिले. कभी वह यूपी रत्न तो, कभी उत्तराखंड रत्न कहलाया गया. जनता का पैसा हजम करने के बाद आरके गोला बालीवुड की महफिलें सजाता था और जश्न पर लाखों रुपये फूंकता था. आरके गोला की तरह ही उसके भाई अवधेश गोला की महफिलें विदेशों तक जमती थी. वो अपने दोस्तों को हर साल दुबई की सैर कराने ले जाता था.


2012 से 2017 तक यूपी में रही सपा सरकार में आरके गोला जिस तरह समाजवादी नेताओं का दुलारा बना रहा था, वैसे ही 2017 के बाद से भाजपा सरकार के भगवा कैंप में गहरी पैठ रही है. कितने ही सांसद, पूर्व सांसद, विधायक-पूर्व विधायकों से आरके गोला के रिश्ते राजनीति के गलियारों में जगजाहिर हैं.  पीड़ित निवेशकों का कहना है कि आरके गोला की तरह की उसका भाई अवधेश गोला भी महाजालसाज है और चिट फंड कंपनी के जरिए ठगी में बराबर उसके साथ शरीक रहा है. सपा सरकार में आरके गोला ने बरेली में अलीगंज रोड पर सबसे बड़ी अत्याधुनिक कामधेनु डेयरी खोली थी, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते थे. बड़ी संख्या में साहिवाल किस्म की गायें डेयरी में लाई गई थीं. हालांकि डेयरी की आड़ में दूसरा खेल होता था.


बीमा एजेंट से ऐसे बना चिटफंड का बादशाह 


पुलिस की छानबीन में पता लगा है कि आरके गोला एक वक्त बीमा एजेंट का काम करता था. साल 2008 में उसने इमेज कैरियर लिमिटेड (आईसीएल कंपनी) की शुरुआत की थी. लोगों को जमाधन पर बैंक से अधिक ब्याज का झांसा देकर अपनी कंपनी में पैसे जमा कराए. कहा जाता है इस कंपनी में लगभग एक लाख लोगों को एजेंट के रूप में जोड़ा गया था. एजेंटों ने अरबों रुपये कंपनी में जमा कराए. जब लोगों के निवेश किए रुपये लौटाने की मियाद पूरी हुई तो वो मुकर गया और निवेशकों की सहमति के बिना ही उस पैसे का रि-इन्वेस्टमेंट दिखा दिया.


शुरुआत में उसकी पावर को देखते हुए पुलिस वाले भी उस पर हाथ डालने से बच रहे थे. सूत्रों का कहना है कि कुछ पुलिस अफसरों के रिश्तेदार भी पीड़ितों की भीड़ में शामिल थे. जिसके बाद उसे तीन महीनों में पैसे वापस लौटाने की बात कही, लेकिन पैसे नहीं दिए गए. आरके गोला की कंपनी में कम पढ़े लिखे लोगों को जोड़ा गया. गोला खुद स्टेज शो करके एजेंटों को लोगों से निवेश कराने के पैंतरे सिखाता था. जो जितना निवेश कराता था उसको कंपनी की तरफ से बाइक या कार उपहार में दी जाती थी. निवेशकों के पैसों से उसने करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली. 


 शेयर मार्केट में भी सूचीबद्ध कराई कंपनी


गोला ने बोगस कंपनी बनाकर शेयर मार्केट में भी अपनी कुछ कंपनियां सूचीबद्ध कराईं, इसमें आईसीएल आर्गेनिक, बीटेसी एग्रो शामिल हैं. आईसीएल मल्टीट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को शेयर मार्केट में सूचीबद्ध कराने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. प्रेमनगर थाने में धोखाधड़ी के 6 और पीलीभीत में दो मुकदमे दर्ज है. वहीं जितेंद्र के खिलाफ प्रेमनगर थाने में एक मामला दर्ज हो चुके हैं और अभी भी बड़ी संख्या में निवेशक केस दर्ज कराने को लाइन में लगे हैं. 


एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरके गोला और उसके साथी जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. इनके विरुद्ध प्रेम नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इनके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. ये लोग एक फर्जी चिटफंड कंपनी चलाते थे. जिसमें लोगों से एक लाख, 5 लाख रुपए लेते थे और डबल करने का लालच देते थे. बरेली के अलावा इनका आसपास के जनपदों में भी नेटवर्क था. ये ऑर्गनाइज माफिया की तरह काम कर रहे थे. इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'तेरे दिन पूरे हुए, एक महीने में तुझे निपटा देंगे...', सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी