दिल्ली से यात्रियों के लेकर बरेली पहुंची फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री बोले- विकास की उड़ान
बरेली एयरपोर्ट आज से शुरू हो गया है. दिल्ली से यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट यहां पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी मौजूद थे.
बरेली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरकार ने बरेलीवासियों को हवाई सेवा का तोहफा दिया है. बरेलीवासियो के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जिले के लोगों का वर्षों पुराना सपना सच हो गया है. बरेली एयरपोर्ट से आज से उड़ान शुरू हो गई है. फिलहाल बरेली से दिल्ली के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की गई है. सोमवार को राज्य के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली हवाई अड्डे से हवाई सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर बरेली के कई उधोगपति, डॉक्टर और शहर के प्रतिष्ठित लोग गवाह बने.
दिल्ली से आई पहली फ्लाइट दिल्ली से आई एलायंस एयर की फ्लाइट ने बरेली एयरपोर्ट पर जैसे ही लैंडिंग की वैसे ही एयरपोर्ट पर मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार हाथ मे तिरंगा लेकर सबसे पहले फ्लाइट से नीचे उतरे. बरेली एयरपोर्ट पर इस ऐतिहासिक पल के मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री नंदी ने दिल्ली से फ्लाइट से आने वाले लोगों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. नंदी ने कहा उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट है. उत्तर प्रदेश का बरेली एयरपोर्ट आठवां एयरपोर्ट बन गया है. नंदी ने कहा कि इंडिगो ने हमसे संपर्क किया है जल्द ही बरेली से मुम्बई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू होगी.
"बरेली ने भरी विकास की उड़ान " आज बरेली ने अपनी पहली घरेलु उड़ान को पूरा कर वर्षो से चले आ रहे हमारे प्रयासों को सफल किया है। #बरेली_पहली_घरेलु_उड़ान@narendramodi @HardeepSPuri @NandiGuptaBJP pic.twitter.com/3VFNelkC24
— Santosh Gangwar (@santoshgangwar) March 8, 2021
क्या बोले गंगवार वहीं, संतोष गंगवार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हवाई जहाज की पायलट महिला थी और क्रू का स्टाफ का भी महिला ही था. उन्होंने कहा कि मैं 2-3 सालो से प्रयास कर रहा था और आज जाकर ये सपना सच हुआ.
ये भी पढ़ें: