बरेली से मुम्बई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू, 26 अगस्त से यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bareilly to Mumbai Flight: बरेली से मुम्बई के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई है. इस सेवा के शुरू होने से उत्तराखंड के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. 14 अगस्त से बेंगलुरु के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएगी.
Bareilly to Mumbai Flight: मायानगरी मुम्बई के लिए आज बरेली से फ्लाइट शुरू हो गई है. मुम्बई से पहली फ्लाइट पर आए पैसेंजरों के स्वागत के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी बरेली पहुंचे. वहीं, दिल्ली से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद संतोष गंगवार ने वर्चुअली उद्घाटन किया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुम्बई के लिए फ्लाइट शुरू होने से बरेली के उद्योग को पंख लगेंगे. वहीं, 26 अगस्त से बरेली से दिल्ली के लिए सातों दिन फ्लाइट शुरू हो जाएगी. अभी सप्ताह में 4 दिन ही फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भर रही है.
हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करे
उत्तर प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करे. उन्होंने कहा कि यूपी में जब हमारी सरकार बनी थी तो केवल 2 एयरपोर्ट थे लेकिन अब 8 एयरपोर्ट हो गए हैं और 72 जगहों के लिए उड़ान शुरू हो चुकी है. बरेली से आज मुम्बई के लिए उड़ान शुरू हुई है और 14 अगस्त से बेंगलुरु के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएगी. इंडिगो ने आज से 180 सीटर एयरबस की शुरुआत की है.
उत्तराखंड के लोगों को भी सहूलियत होगी
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि इससे बरेली और उसके आसपास के जिले और उत्तराखंड के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही लखनऊ समेत अन्य जगहों के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी. बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि मुम्बई, दिल्ली, बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू होने से बरेली में विकास के रास्ते खुलेंगे. वहीं, इस मौके पर बरेली के डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ अरुण कुमार, बहोरन लाल मौर्य, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल बरेली हवाईअड्डे पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:
बीमार भाई की दवा लाने के लिए बच्चे ने बनाई जुगाड़ वाली नाव, ज़िंदगी को खतरे में डालकर निकला बाहर