बरेली: भारत सरकार की ओर से प्रकाशित होने वाले कॉफी टेबल बुक में भी बरेली का टॉयलेट ब्यूटी कांटेस्ट छाया रहेगा। इसके लिए केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से डीएम को पत्र भेजा गया है। निदेशक कल्पना एस राव ने डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह से टॉयलेट ब्यूटी कांटेस्ट का डिजिटल कंटेंट 10 अप्रैल तक मांगा है।


इज्जत घर कहिए जनाब


अफसरों को इस मुकाबले के आयोजन के अनुभवों को भी साझा करना होगा। सफल परिणामों को बताना होगा। डिजिटल रिपोर्ट आकर्षक फोटो के साथ भेजनी होगी। जिसे कॉफी टेबल बुक में प्रकाशित करने के साथ मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। देशभर में लोगों के सामने बरेली के इज्जत घर के इतिहास की गाथा भी बताई जाएगी।


देशभर में पेश की नजीर


सिविल सर्विस दिवस पर प्रत्येक वर्ष पीएम देशभर के आला अधिकारियों को सम्मानित करते हैं। इसके लिए अफसरों से उनके उत्कृष्ट व अनूठे लोक हित में कराए कार्यों के आवेदन मांगे जाते हैं। श्रेष्ठतम कार्यों के चयन होने पर संबंधित आला अफसरों को पीएम सम्मानित करते हैं। सुरमे व झुमके वाली बरेली में सीडीओ व डीपीआरओ ने मिलकर विश्व शौचालय दिवस पर टॉयलेट ब्यूटी कांटेस्ट कराकर देशभर में नजीर पेश की थी। इस मुहिम को पीएमओ ने भी सराहा था। बाद में देशभर में इसी तर्ज पर प्रसाधन के सौंदर्य का मुकाबला कराया गया।