Bareilly News: बरेली में दो लड़कियों पर चढ़ा इश्क का बुखार, शादी के लिए घर से भागीं, परिजनों के उड़े होश
Bareilly News: दोनों लड़कियों की सात साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जिसके बाद उनका प्यार परवान चढ़ा. तीन दिनों पहले दोनों एक-दूसरे से शादी के लिए घर से भाग गई, वहीं परिजनों की हालत खराब है.
![Bareilly News: बरेली में दो लड़कियों पर चढ़ा इश्क का बुखार, शादी के लिए घर से भागीं, परिजनों के उड़े होश Bareilly two girls love story, left home for marriage her friend, family were shocked ann Bareilly News: बरेली में दो लड़कियों पर चढ़ा इश्क का बुखार, शादी के लिए घर से भागीं, परिजनों के उड़े होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/7963948324a8d0f82f328d46ae4315ef1675760436724275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly News: यूपी के बरेली में दो लड़कियों की फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने घर छोड़ दिया और साथ रहने लगी. ये दोनों अब एक दूसरे से शादी कर जिन्दगी भर साथ रहना चाहती हैं. वहीं दूसरी तरफ ये बात जब उनके परिजनों का पता चली तो घर में हड़कंप मच गया है. दोनों लड़कियों के परिजन चाहते हैं कि वो अलग हो जाएं लेकिन लड़कियां उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं.
इन लड़कियों में से एक बरेली की है रहने वाली है जबकि दूसरी लड़की उन्नाव जनपद की है. सात साल पहले इन दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. जिसके बाद वो अक्सर दोनों से बात करने लगी. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आती चली गई और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. तीन दिन पहले ये लड़कियां अपने घर से भाग गईं, और होटल में रहने लगी, इस बीच जब ये बात उनके घरवालों को पता चली वो बेहद परेशान हो गए हैं. एक लड़की की मां को हार्ट अटैक पड़ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पिता की भी हालत बिगड़ गई है.
सदमे में लड़कियों का परिवार
इस घटना के बाद से दोनों लड़कियों का परिवार सदमे में हैं. परिवार वाले चाहते हैं कि वो दोनों अलग हो जाएं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ लड़कियां परिजनों की बात सुनने तक को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि वो एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं, और अब शादी करके हमेशा एक साथ रहना चाहती हैं इनमें से एक लड़की होटल में नौकरी करती है जबकि उन्नाव की लड़की भी बरेली के मॉल में नौकरी करती है. वहीं पुलिस इन लड़कियों से बातचीत कर रही है.
इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि पुलिस ने दोनों लड़कियों के परिजनों को थाने बुलाकर उन्हें सौंप दिया है, लेकिन इस मामले में लड़कियां बालिग हैं ऐसे में वो जहां चाहे वहां रह सकती हैं.
ये भी पढ़ें- UP: मोहन भागवत के बयान पर छिड़ी बहस, आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा- 'उन्होंने नहीं पढ़ी होगी गीता'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)