Sawan 2022: यूपी (UP) के बरेली (Bareilly) शहर अपनी संस्कृति के साथ-साथ गंगाजमनी तहजीब के लिए जाना जाता है और आज एक बार ये बात तब साबित हो गई जब भगवना शिव को चढ़ाने वाली कांवड़ ले जाने के लिए यहां के दो मुसलमान व्यक्तियों ने अपनी जमीन दे दी. दरअसल देश में सावन (Sawan 2022) महीने की शुरुआत हो चुकी हैं औऱ इस महीने में महाशिवरात्रि भी पड़ती हैं जिसपर लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं.
कावड़ियों के लिए दी 110 गज जगह
अक्सर देखा जाता है कि, कांवड़ियों की कांवड़ निकलने के लिए हमेशा विवाद होता है. वहीं साल 2019 में तो ये स्थिति काफी विस्फोटक भी हो गई थी. ऐसे में इस विवाद को जड़ से खत्म करने के लिए इस साल थाना इज्जत नगर क्षेत्र के शिकारपुर के रहने वाले दो मुस्लिम युवक इस्माइल और राशिद ने अपनी जमीन से 110 गज रास्ता देकर एक अनोखी पहल की हैं. जिसके बाद हर कोई उनकी इस पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रही है.
मुस्लिम युवकों ने की रास्ता पक्का करने की अपील
कहने को तो दूसरों के लिए ये सिर्फ जमीन का टुकड़ा हो सकता है, लेकिन शिकारपुर चौधरी वालों के लिए ये सौहार्द की भूमि बन गई. जिसके बाद इस्माइल और रशीद खां की इस भूमि पर तैयार होने वाले रास्ते से जयकारे लगाते शिवभक्तों की टोलियां निकला करेंगी. ऐसा सिर्फ इस साल की कांवड़यात्रा में होगा. वहीं दो मुस्लिमों ने खेत का हिस्सा दान करते हुए कहा कि, इस रास्ते को पक्की सड़क बना दीजिए. जिसे कांवड़ियों किसी तरह की भी कोई परेशानी नहीं होगी और अन्य दिनों में ग्रामीणों को भी आवाजाही के लिए रास्ता भी मिल जाएगा.
Muzaffarnagar News: मिड डे मील के खाने में निकली छिपकली, 30 बच्चे बीमार, परिजनों ने किया हंगामा