UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले (Bareilly District) के मीरगंज में सरेआम हुई हत्या ( Broad daylight Murder) की दो सनसनीखेज वारदातों से हड़कंप मच गया. पहली घटना मीरगंज के अजमतगंज में हुई जहां बाइक से दवा लेने जा रहे बाप-बेटों पर बदमाशों ने हमला बोल दिया और बेटे के सामने बदमाशों ने उसके पिता की हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना मीरगंज के मुगलपुर गांव की है जहां एक किसान की हत्या कर दी गई.
मीरगंज में आज दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस छानबीन कर रही है.
दवा खरीदने जा रहे थे तभी हुआ हमला
दरअसल, मीरगंज थाना क्षेत्र के अजमतगंज निवासी फूल सिंह अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे तभी गांव के ही चार लोगों ने उन्हें घेर लिया. जब फूल सिंह ने भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें चलती बाइक से खीच लिया और फिर लात-घूसों से बेरहमी से पीटा और पीट-पीट कर फूल सिंह को मौत के घाट उतार दिया. फूल सिंह के बेटे के सामने ही उसकी हत्या कर दी गई. फूल सिंह का बेटा किसी तरह से मौका पाकर वहां से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कत्ल की दूसरी वारदात भी मीरगंज की है जहां के मुगलपुर गांव के सोहन लाल को भी कुछ लोगों ने गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.
UP Weather Forecast Today: यूपी में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जानें- कब बदलेगा मौसम का मिजाज?
पुलिस की जांच में निकली यह बात
दोनों ही मामलों में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के अजमतगंज के फूल सिंह की कुछ लोगों से कहासुनी और धक्कामुककी हुई है जिसमें उनकी गिरने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर में चोट आई है. अभी तक तहरीर नहीं मिली है, पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं मीरगंज के ही फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मुगलपुर गांव के सोहन लाल का उनके खेत में ही शव मिला है. उनके गले में चोट का निशान है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें -
Ayodhya: सरयू नदी में कपल की पिटाई करने वालों पर FIR दर्ज, Video Viral होने के बाद एक्शन में पुलिस