Bareilly News: बरेली में 2 साल की मासूम पर टूट पड़ा आवारा कुत्तों का झुंड, मौत तक नोचते रहे शरीर
Bareilly News: बरेली के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य तिवारी ने बच्ची की मौत की घटना संज्ञान में आने के बाद कहा कि विभाग आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम शुरू करेगा.
![Bareilly News: बरेली में 2 साल की मासूम पर टूट पड़ा आवारा कुत्तों का झुंड, मौत तक नोचते रहे शरीर bareilly two year old girl mauled to death by dogs over 150 bite marks found on body ann Bareilly News: बरेली में 2 साल की मासूम पर टूट पड़ा आवारा कुत्तों का झुंड, मौत तक नोचते रहे शरीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/dfe5796aba4542f755ac487f667246af1677747706072490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly Dog Attack: हैदराबाद के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में भी आदमखोर कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. जहां कुत्तों ने दो साल की एक बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला. बच्ची के शरीर पर 150 से ज्यादा काटने के निशान हैं. बच्ची जब घर के बाहर खेल रही थी तो एक दर्जन से ज्यादा कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया. बच्ची की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं गांव में दहशत का माहौल है और लोगों ने अपने बच्चों को घरों में कैद कर लिया है.
दो साल की बच्ची को आदमखोर कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है. यह बच्ची जब घर के बाहर खेल रही थी तो एक दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया और कुत्ते उसको तब तक नोचते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. बच्ची के शरीर पर डेढ़ सौ से अधिक बार काटा गया है. बच्ची की मौत के बाद उसके मां-बाप सदमे में है. बच्ची के पिता अवधेश गंगवार बरेली कें ट्यूलीया गांव के रहने वाले हैं. वह बच्ची के शव को लेकर अपने गांव चले गए और वहां पर बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
आवारा कुत्तों को पकड़ने का चलेगा अभियान
इससे पहले भी कुत्ते कई बच्चों को अपना निवाला बना चुके हैं लेकिन नगर निगम कुंभकर्णी नींद में सोया नजर आता है. वहीं कुत्तों द्वारा बच्ची की हत्या की जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को दी गई. पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर आदित्य तिवारी ने इस मामले में कहा कि यह घटना उनके संज्ञान में आई है. डॉ. आदित्य ने कहा कि हम अपनी टीम भेजकर आवारा कुत्तों को पकड़वाएंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि विभाग आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएगा.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)