UP News: 'आजादी के अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में बरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गरीबों का मसीहा' बताया तो दूसरी तरफ वह विपक्ष  पर बरसते नजर आए. उन्होंने कहा कि विपक्ष को तिरंगे का अपमान नहीं करना चाहिए. यह तिरंगा हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. ये हमारी आन, बान और शान है. तिरंगे को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है. 135 करोड़ नागरिकों का अधिकार तिरंगे पर है, तिरंगे के अपमान का मतलब है उन क्रांतिकारियों का अपमान जिनकी वजह से हम आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.


सेंट्रल जेल के कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री


केंद्रीय मत्री ने कहा कि लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं जिस वजह से विपक्ष परेशान है. केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा बरेली के सेंट्रल जेल पर राष्ट्रगान में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने जेल के उन क्रांतिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिनकी वजह से हमें आजादी मिल सकी. इसके बाद वह जिला जेल पहुंचे जहां पर उन्होंने आजादी के नायक खान बहादुर खान की मजार पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वह कमिश्नरी पहुंचे जहां पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.


Bageshwar News: बागेश्वर पर बढ़ रहा है वाहनों का भार, पैसे के अभाव में 2 साल से लटका है पार्किंग का काम


केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने बरेली कमिश्नरी से एक विशाल तिरंगा यात्रा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जा रहा है. ये आजादी का महापर्व है जो हम सबको मिलजुल कर मनाना चाहिए. वहीं कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बीथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ और एसडीएम समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें -


Mahant Narendra Giri Case: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में वापस नहीं होगी FIR