UP Election 2022: Bareilly में मतदान के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, 14 फरवरी को 9 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
Bareilly News: बरेली की सभी 9 विधानसभाओं में 32,93,703 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 17,80,555 पुरुष और 15,13,054 महिला मतदाता हैं, जबकि 94 किन्नर मतदाता भी मतदान में शामिल है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में बरेली (Bareilly) समेत 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. जिसके लिए बरेली के 7 स्थानों से सभी 9 विधानसभाओं के लिए आज पोलिंग पार्टियो को रवाना किया जा रहा है. बरेली कालेज से मतदान कर्मियो को ईवीएम मशीन के साथ पोलिंग बूथ पर भेजा जा रहा है. बता दें कि बरेली में 9 विधानसभाओं में 97 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 10 मार्च को होना है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी पोलिंग बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे. वहीं इस बार 200 मीटर की दूरी पर सभी राजनैतिक दलों के एजेंट अपने कैम्प लगा सकेंगे. मतदान स्थल पर किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी.
18 हजार मतदानकर्मियों को किया गया है तैनात
जानकारी के मुताबिक बरेली की सभी 9 विधानसभाओं में 32,93,703 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 17,80,555 पुरुष और 15,13,054 महिला मतदाता हैं, जबकि 94 किन्नर मतदाता भी मतदान में शामिल है. 9 विधानसभा में 3804 बूथ बनाए गए हैं. आज 9 विधानसभाओं में मतदान कराने के लिए 7 स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है. बरेली कालेज से शहर, कैंट और बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. भोजीपुरा विधानसभा के लिए बरेली इंटर कालेज से, मीरगंज विधानसभा की मीरगंज तहसील, नवाबगंज की नबाबगंज तहसील, आंवला की आंवला तहसील, बहेड़ी की बहेड़ी तहसील और विधानसभा फरदीपुर की फरीदपुर विधानसभा से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. 18 हजार मतदान कर्मियो की ड्यूटी लगाई गई हैं. जबकि 32 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए है.
बरेली जिले में बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नबाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, बरेली शहर, बरेली कैंट, आंवला विधानसभा है. 2017 के चुनाव में बरेली जिले की सभी 9 विधानसभाओं में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. बहेड़ी से छत्रपाल गंगवार, मीरगंज से डॉक्टर डीसी वर्मा, भोजीपुरा से बहोरन लाल मौर्य, नबाबगंज से केसर सिंह, फरीदपुर से प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, बिथरी चैनपुर राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, बरेली शहर से डॉ अरुण कुमार सक्सेना, बरेली कैंट से राजेश अग्रवाल, आंवला से धर्मपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी.
UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में आज से बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग
कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
इस बार बहेड़ी से भाजपा ने राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार पर एक बार फिर से भरोसा जताया है, वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अताउर रहमान को प्रत्याशी बनाया है, कांग्रेस ने संतोष भारती को तो बसपा ने आसेराम गंगवार को प्रत्यासी बनाया है. बहेड़ी में समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. मीरगंज से भाजपा ने एक बार फिर से विधायक डॉ डीसी वर्मा को प्रत्याशी बनाया है, यहां से समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुल्तान वेग, बसपा ने भानू प्रताप सिंह गंगवार और कांग्रेस ने मोहम्मद इलियास को अपना प्रत्याशी बनाया है. बात करें भोजीपुरा सीट की तो यहां पर भी भाजपा ने विधायक बहोरन लाल मौर्य पर भरोसा जताया है और उन्हें प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम को प्रत्याशी बनाया है. बसपा से योगेश पटेल मैदान में है, जबकि कांग्रेस से सरदार खान मैदान में है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां भाजपा, सपा और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला है.
चैनपुर में भाजपा ने विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का कटा टिकट
नबाबगंज से भाजपा ने डॉ एमपी आर्य को टिकट दिया है. यहां के विधायक केसर सिंह की कोरोना से मौत हो गई थी. वही सपा ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, बसपा ने मोहम्मद यूसुफ और कांग्रेस ने ऊषा गंगवार को टिकट दिया है. फरीदपुर में भाजपा ने एक बार फिर से विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, बसपा ने शालिनी सिंह और कांग्रेस ने विशाल सागर को टिकट दिया है. बिथरी चैनपुर में भाजपा ने विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की जगह आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राघुवेन्द्र शर्मा को मैदान में उतारा है. समाजवादी पार्टी ने यहां से अगम मौर्या और कांग्रेस ने अलका सिंह जबकि बसपा ने यहां से आशीष पटेल को मैदान में उतारा है.
बरेली शहर से ये प्रत्याशी हैं मैदान में
बरेली शहर से भाजपा ने एक बार फिर से डॉ अरुण कुमार सक्सेना पर भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है. डॉ अरुण हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. शहर सीट पर 1985 से भाजपा का कब्जा है, ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है. समाजवादी पार्टी ने यहां से 25 साल से नगर निगम की सत्ता सम्हाल रहे पार्षद राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है, कांग्रेस ने यहां से कृष्ण कांत शर्मा को टिकट दिया है, जबकि बसपा से ब्रम्हानंद शर्मा को टिकट दिया है. बरेली कैंट से भाजपा ने राजेश अग्रवाल की जगह संजीव अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है, यहां पर समाजवादी पार्टी से सुप्रिया ऐरन मैदान में है, जबकि कांग्रेस से हाजी इस्लाम बब्बू और बसपा से अनिल बाल्मीकि मैदान में है.
आंवला में भाजपा ने विधायक धर्मपाल सिंह पर फिर से भरोसा जताया है और उन्हें प्रत्याशी बनाया है. यहां से समाजवादी पार्टी के विधायक पंडित आरके शर्मा मैदान में है. आरके शर्मा भाजपा से 2017 में बदायू के बिल्सी विधानसभा से चुनाव जीते थे और इस बार वो आंवला से भाजपा से टिकट मांग रहे थे. भाजपा ने आरके शर्मा को जब आंवला से टिकट देने से इंकार कर दिया तो आरके शर्मा साइकिल पर सवार हो गए और सपा ने उन्हें आंवला से टिकट दे दिया. यहां से बसपा ने लक्ष्मण प्रसाद लोधी को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने ओमवीर यादव को टिकट दिया हैं. यहां से समाजवादी पार्टी से टिकट नही मिलने से नाराज जिराज सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है जिनके लड़ने का फायदा सीधा सीधा भाजपा को होता दिख रहा है.