Bareilly BJP Latest News: यूपी के बरेली स्थित फरीदपुर थाना क्षेत्र के मझौआ हेतराम गांव में इस वक्त तनाव की वजह से पुलिस का सख्त पहरा है. दरअसल यहां रहने वाले एक परिवार का आरोप है कि चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने से मुस्लिम समुदाय के लोग उनसे नाराज हैं और उन्हें गांव छोड़ने के लिए भी धमकाया जा रहा है. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. परिवार काफी दहशत में है. पति बीजेपी में बूथ अध्यक्ष और पत्नी बीडीसी मेंबर हैं. घर पर बीजेपी का झंडा भी लगा है. 


मझौआ हेतराम गांव में रीना और उसका पति जोगेंद्र सिंह एक छोटे से घर में रहते हैं. आर्थिक स्थित सही नहीं होने कारण घर में शौचालय, घरेलू गैस का कनेक्शन की सुविधा नहीं है. रीना मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती हैं. घर पर बीजेपी का झंडा भी लगा रखा है. परिवार का आरोप है कि चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने की वजह से गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग इस परिवार को अपना दुश्मन मानते हैं. 


रीना का कहना है कि ग्राम प्रधान मुस्लिम हैं. वे लोग कहते हैं कि तुमने कमल (बीजेपी) के लिए क्यों प्रचार किया तुम्हें साइकिल के लिए चुनाव प्रचार करना चाहिए था. परिवार का आरोप है कि अब उन्हें गांव छोड़कर चले जाने को कहा जा रहा है, जबकि रीना का कहना है जान दे देंगे लेकिन गांव नहीं छोड़ेंगे.


क्या कहते  हैं ग्राम प्रधान सरफराज खान ?


वहीं गांव के हिन्दू और मुसलमान समुदाय के लोगों का कहना है कि गांव में सबकुछ ठीकठाक है और सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं. किसी को कोई भी परेशानी नहीं है. वहीं ग्राम प्रधान सरफराज खान का कहना है कि नल को लेकर थोड़ा सा कहासुनी हुई थी. उसके अलावा कोई विवाद नहीं हुआ है.


इसे भी पढ़ें:


Gyanvapi Masjid Survey: शिवलिंग मिलने के दावे पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


आजमगढ़ उपचुनाव पर सपा नेता अबू आजमी बोले- मेरी कोई हैसियत नहीं, 'मालिक' अखिलेश यादव...