UP News: यूपी में बीच सड़क पर रोडवेज बस रुकवाकर पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल होने पर UPSRTC में हड़कंप
Bareilly Bus News:
Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली से कौशांबी जा रही बरेली डिपो की एसी बस में बैठे यात्रियों ने बस रुकवाकर बीच सड़क पर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. वहीं बस में बैठे यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बस रुकवाकर बीच सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में चालक और परिचालक दोनों को हटा दिया गया है.
दरअसल शनिवार की शाम 7:00 बरेली से एसी बस जनरथ कौशांबी के लिए रवाना हुई थी. तभी सेटेलाइट बस स्टैंड से बैठे यात्रियों ने परिचालक से कहा था कि उनको नमाज पढ़नी होगी. इसलिए बस को सड़क पर रोक देना, जिसके बाद बरेली से निकलते ही मिलक में परिचालक और चालक ने बस को रुकवा दिया और उसके बाद बीच सड़क पर ही दोनों युवक नमाज अदा करने लगे. जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
वहीं इस मामले पर आरएम दीपक चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ यात्रियों ने उन्हें फोन करके जानकारी दी की मिल्क के पास बरेली डिपो की एसी बस को परिचालक ने यात्रियों के नमाज पढ़ने के लिए रुकवा दिया है. जिसके बाद मैंने एआरएम को मामले की जांच सौपी. वहीं मामले की जांच के बाद चालक और परिचालक दोनों को हटा दिया गया है. संविदा पर रखे गए परिचालक मोहित यादव की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं और चालक कृष्ण पाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
परिचालक मोहित यादव का कहना है की सेटेलाइट बस स्टैंड से दो यात्री बस में बैठे थे उन्होंने कहा था कि रास्ते में कहीं बस को रोक देना ताकि हम नमाज अदा कर लें. जिसके बाद मिलक के पास हमने बस को रोक दिया. इस दौरान दो यात्रियों ने सड़क पर नमाज अदा की, तो वहीं कुछ यात्री इसका विरोध करने लगे.