Uttar Pradesh News: यूपी के बरेली (Bareilly) में दिनदहाड़े हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौराहे पर सरेआम कच्ची शराब बेचने के विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस (Bareilly Police) ने चौराहे पर मौजूद व्यापारियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सारी हकीकत सामने आ गई. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया.


पीछे से मार दिया गोली
पुलिस की गिरफ्त में आए इस अपराधी ने सरेआम सुरजीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही शहर के बीचो-बीच दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने राहुल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. राहुल से एक दिन पहले ही रात में सुरजीत का विवाद हुआ था जिसके बाद कल दोपहर राहुल ने सुरजीत को गोली मार दी. सुरजीत जिस दुकान से सौदा लेने गया तभी पहले से घात लगाए बैठे राहुल ने पीछे से गोली मार दी. गोली लगने से सुरजीत लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


मृतक के मामा ने क्या बताया
मृतक सुरजीत के मामा कुंज बिहारी का कहना है कि एक दिन पहले रात में सुरजीत का राहुल से शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ था. राहुल ने सुरजीत से शराब बेचने को मना किया था जबकि सुरजीत ने राहुल की बात नहीं मानी जिसके बाद राहुल ने धमकी दी थी कि मैं सुबह तुझे मार दूंगा और उसने सुबह गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.


एसपी सिटी ने क्या बताया
एसपी सिटी (बरेली) राहुल भाटी का कहना है कि कल दोपहर सुरजीत नाम के व्यक्ति की गंगापुर चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करने के बाद मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया. एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. राहुल के अलावा उसके साथ जो लोग भी इस हत्याकांड में शामिल होंगे उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.


वही गंगापुर चौराहे पर कच्ची शराब को लेकर हुए विवाद ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि पुलिस की नाक के नीचे शहर के बीचो-बीच कच्ची शराब का गोरखधंधा चल रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. यही वजह है कि कच्ची शराब की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.


अखिलेश-शिवपाल के साथ आने पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा