UP Nagar Nikay Chunav: भारतीय जनता पार्टी कोई चुनाव जीतने वाली मशीन नहीं है. हमारा कार्यकर्ता और हमारे संगठन के लोग हमेशा जनता के बीच रहते हैं. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. हम जनता के बीच अपने कामों को लेकर जाते हैं और यही वजह है कि जनता हमको बार-बार मौका देती है. यह कहना है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Uttar Pradesh BJP president Bhupendra Singh Chaudhary) का. बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बरेली (Bareilly) सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


निकाय चुनाव के लिए हमवर्क पूरा-चौधरी
बरेली पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) की तैयारियों के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. जैसे ही अधिसूचना जारी होगी वह अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे और सभी नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम में बीजेपी की जीत होगी. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई चुनाव जीतने वाली मशीन नहीं है.


निश्चित समय पर ही होंगे चुनाव-चौधरी 
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायतों की विशेष तैयारी के लिए अपनी पार्टी के पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों को नगर निगम और नगर पालिकाओं में काम दिया है. उससे पहले जो भी संगठनात्मक काम है उन संगठनात्मक काम की गतिविधियों के लिए हमारे पार्टी के सभी पदाधिकारी जिन लोगों को दायित्व दिया गया है वह सब लोग पूरी तैयारी के साथ लग रहे है. जैसे ही अधिसूचना जारी होगी तुरंत हम लोग प्रत्याशी घोषित करके चुनाव मैदान में आएंगे. हमने पूरा होमवर्क कर लिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी नगर निकायों में अधिकांश मेयर, चेयरमैन, सभासद के चुनाव जीतेगी. चुनाव निश्चित समय पर ही होंगे.


अखिलेश यादव पर साधा निशाना 
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लखीमपुर में हो रहे चुनाव में पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का जो स्वभाव है, उस स्वभाव में सहज पराजय उन्हें स्वीकार नहीं है. वो 4 चुनाव हार चुके हैं, विधानसभा के 2 और लोकसभा के दो चुनाव हार चुके हैं लेकिन उन सारे विषयो पर आकलन नहीं करेंगे. घर, परिवार, पार्टी, गठबंधन इन सारे विषयो पर वो नहीं सोचेंगे. पहले वो ईवीएम पर आरोप लगाते थे, अब कहीं न कहीं चुनाव में उनकी पराजय होनी है जिसका आभास उन्हें भी है.


UP Politics: इस मुद्दे पर सपा-बसपा और कांग्रेस आपस में भिड़े, बाजी मारने की फिराक में BJP!