Uttar Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय हज समिति के अध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी (BJP National Vice President and National Haj Committee Chairman AP Abdullakutty) ने बुधवार को आरोप लगाया कि सारे देश में दुष्प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि मुस्लिम-हिन्दू भारत माता की संतानें हैं. बृज क्षेत्र के नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह के अभिनंदन समारोह में उत्तर प्रदेश के बरेली आए अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि ‘‘पूरे देश में झूठा प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है, यह सरासर झूठ है. भाजपा का मानना है कि मुस्लिम -हिंदू भारत माता की संतानें हैं.'


सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ
कुट्टी ने कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ को अल्पसंख्यक समुदाय का भरोसा जीतने वाला कदम बताया. उन्होंने योगी-मोदी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को नंबर एक बनाने का काम किया है. हज समिति अध्यक्ष ने कहा, 'योगी सरकार से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई थी.'


पक्ष-विपक्ष लगाते रहे हैं एकदूसरे पर आरोप
बता दें कि काफी लंबे समय से बीजेपी पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगता रहा है. विपक्ष के तमाम नेता इसे लेकर पार्टी को घेरते रहे हैं, जबकि केंद्र और यूपी सरकार का कहना है कि वह सभी के विकास के लिए काम कर रही है और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है. पार्टी आरोपों को वोटबैंक की राजनीति बताती रही है. वहीं बीजेपी के कुछ नेता विपक्ष पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाते रहे हैं. बीजेपी के मुस्लिम नेता भी विपक्ष पर सिर्फ वोट के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते रहे हैं.


पद्म विभूषण ग्रहण करने के बाद नेताजी के परिवार और अखिलेश यादव का खास अंदाज, BJP नेताओं के साथ गुफ्तगू करते आए नजर