उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक दुल्हन ने जयमाला के दौरान दूल्हे को 'काला' बताकर शादी से इनकार कर दिया और बारात लौटा दी जिससे समारोह में मौजूद लोगों के होश उड़ गए. लोगों ने दुल्हन को खूब समझाया पर वह सहमत नहीं हुई और बारात वापस लौट गई. रामनगर के गांव लक्ष्मीपुर के धर्मपाल श्रीवास्तव के बेटे की शादी सिरौली के शाहपुर के सर्वेश की बेटी से तय की गई थी.
सांवला रंग देखकर इनकार
रविवार को तय तारीख के हिसाब से बारात बड़ी धूमधाम से सिरौली के एक स्कूल में पहुंची. पूरी रस्म के साथ कार्यक्रम हो रहे थे और बारातियों को भोजन कराया गया. इसके बाद जयमाला कार्यक्रम शुरू हुआ. दोनों पक्षों के लोगों के साथ रिश्तेदार भी मौजूद थे. जैसे ही दुल्हन जयमाला लेकर दूल्हे के गले में डालने के लिए आगे बढ़ी तभी दूल्हे का सांवला रंग और सीधा-सीधा स्वभाव देखकर दुल्हन के होश उड़ गए.
समझाने पर भी नहीं मानी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुल्हन ने दूल्हे को देखकर झुंझलाहट के साथ माला फेंकते हुए दूल्हे के साथ शादी करने से साफ इन्कार कर दिया. दोनों पक्षों के लोगों के साथ रिश्तेदारों आदि ने भी दुल्हन को समझाने का प्रयास किया पर दुल्हन ने किसी की भी बात नहीं मानी. सब तरह से समझाने पर भी जब दुल्हन नहीं मानी तो रात में ही बारात वापस लौट गई. इससे दुल्हन के गांव में तमाम चर्चाएं हो रही हैं वहीं दूल्हे के घर दुल्हन न पहुंचने से मायूसी छा गई है.
Corona Update: नोएडा में फिर 100 के पार पहुंचे कोरोना के नए मरीज, गाजियाबाद में मामूली गिरावट