Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में गुरुवार को सावन के पहले दिन सांप्रदायिक तनाव (Communal tension) फैल गया. नगर निगम की टीम प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर रोड पर स्थित चिकन बिरयानी की दुकान का अतिक्रमण हटाने पहुंची तो बवाल हो गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगा कि पड़ोस में रहने वाले बीजेपी नेता अंकित भाटिया ने इसकी शिकायत की है जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंकित भाटिया पर तलवारों से हमला कर दिया.


इलाके में तनाव
बीजेपी नेता अंकित भाटिया पर हुए हमले की जानकारी जैसे ही हिंदू सगठनों को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए जिसके बाद से लगातार हंगामा होता रहा. मौके पर कई थानों की पुलिस, पीएसी, आरएएफ, डीएम, एसएसपी मौजूद है. हिंदू संगठनों की मांग है कि उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाए. फिलहाल इलाके तनाव है. अंकित भाटिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. हिंदू संगठनों ने मस्जिद के बाहर बैठकर धरना दिया जिसके बाद पुलिस प्रशासन के समझाने पर वे वहां से हटे.


LuLu Mall: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का विवाद बढ़ा, FIR दर्ज


बीजेपी नेता ने क्या कहा
वहीं बीजेपी नेता अंकित का कहना है कि जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगा कि इसकी शिकायत मैनें की है, जिसके बाद ये लोग मेरे मेडिकल पर आ गए और तलवारों से हमला कर दिया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.


एसएसपी ने क्या कहा
वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने आई थी तभी कुछ मारपीट हुई जिसके बाद कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


अखिलेश यादव को AC वाली नसीहत देकर घिरे ओम प्रकाश राजभर, अब Fortuner गाड़ी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा