Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में डीएसओ से रिश्वत की पेशकश करने वाले भ्रष्ट कोटेदार और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. डीएसओ ने कोटेदार को घटतौली करते पकड़ लिया था जिसके बाद कोटेदार डीएसओ के घर रिश्वत लेकर पहुच गया. कोटेदार की ऐसी करतूत देखकर डीएसओ ने पुलिस बुलवाकर उसे जेल भिजवा दिया है.


डीएसओ को रिश्वत दे रहा था कोटेदार
बरेली में तेजतर्रार डीएसओ नीरज सिंह ने एक कोटेदार को राशन में घटतौली करते रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जिसके बाद कोटेदार अपने भतीजे के साथ डीएसओ के घर पहुच गया. डीएसओ को कोटेदार ने 45 हजार रुपये की पेशकश की. डीएसओ ने बताया कि कोटेदार शराब पिये हुए था और उसके साथ उसका कोई अन्य साथी भी था. कोटेदार ने उन्हें रिश्वत देनी चाही जिसके बाद डीएसओ ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर दोनों को गिरफ्तार करवा दिया. कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


क्या था मामला
डीएसओ नीरज सिंह ने कहा कि इस वक्त दो बार राशन बंट रहा है. जिसमें हमारी टीमें लगातार भ्रमण कर रही हैं. कोहाड़ापीर पर कोटेदार के यहां बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी गई थी. बहुत सारे लोगों के द्वारा बताया गया कि कोटेदार ने अंगूठा तो लगवा लिया लेकिन तेल, नमक और चने नहीं दिए. उसी वजह से कोटेदार के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई थी. जिस वजह से कोटेदार रात 8 बजे सरकारी आवास पर शराब के नशे में पहुचा और वहां रिश्वत की पेशकश की जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया.


आधा दर्जन कोटेदारों पर एफआईआर
जिले भर से कोटेदारों की घटतौली की शिकायतें आ रही हैं जिसके बाद जहां कही भी डीएसओ को सूचना मिलती है वो जांच करवाते हैं और उसके बाद कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. जिले में अब तक आधा दर्जन कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है और उनके कोटे निरस्त हो चुके हैं. सरकार इन दिनों उत्तर प्रदेश में गेहूं, चावल के साथ साथ तेल, नमक और चना भी दे रही है. महीने में दो बार राशन का फ्री वितरण किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Rampur News: आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम जेल से रिहा होकर पहुंचे रामपुर, पुलिस देखते ही बोले- बकरी चोर, भैंस चोर .....


Shravasti News: बाग में बन रहा था अवैध हथियार तभी अचानक पहुंच गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ