उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल (Bareilly District Hospital), पुलिस चिकित्सालय और नगरीय स्वास्थ्य केंद्र (Urban Health Center) का निरीक्षण किया तो स्वास्थ्य महकमे की पोल खुल गई. तीनों जगह पर भारी अनियमितताएं मिलने पर कई जिम्मेदारों पर गाज गिरी है. जिला अस्पताल में जहां 3 दिन से एक मरीज अस्पताल के बाहर तड़प रहा था उसे भर्ती नहीं किया गया था
कई को सस्पेंड करने का आदेश
वहीं पुलिस लाइन में बने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस चिकित्सालय पर ताले लटके मिलने से उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत अन्य गैर जिम्मेदारों को मौके पर सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को जमकर फटकार भी लगाई. वहीं लापरवाही को लेकर बरेली के सीएमओ बलबीर सिंह पर भी गाज गिर सकती है.
सपा पर जमकर साधा निशाना
दरअसल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बरेली दौरे पर थे. वे आपातकाल के कार्यक्रम में आईएमए हॉल में शामिल हुए जहां उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने मंच से सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस समाजवादी पार्टी की आप चर्चा सुनते हैं वो असली समाजवादी पार्टी नहीं है. असली समाजवादी तो आपातकाल के समय थी.
सपा परिवार की पार्टी-डिप्टी सीएम
ब्रजेश पाठक ने आगे कहा, उस समय के नेता आचार्य नरेंद्र देव और राजनारायण जी थे लेकिन इन लोगों ने समाजवादी पार्टी को एक परिवार में लाने का काम किया और प्रदेश में संदेश दिया कि समाजवादी हैं जबकि समाजवादी पार्टी का सबसे बड़ा मुख्य उद्देश्य होता है कि उसका मुखिया कोई नहीं होगा. संपत्ति का वारिश कोई नहीं होगा जबकि सपा एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है.
कांग्रेस को लेकर क्या कहा
ब्रजेश पाठक ने कहा, देश की आजादी की लड़ाई कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में लड़ी गई थी और उसके मुखिया महात्मा गांधी हुआ करते थे. देश के लोगों ने ये समझा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई लड़ी और उसके नेता महात्मा गांधी माने गए थे लेकिन महात्मा गांधी के कार्यो को कांग्रेस ने ताले में बंद कर दिया और उनके नाम को अपने नाम के आगे लगाकर इस देश की भोली भाली जनता को गुमराह करते हुए सत्ता पर काबिज होने का काम किया.
कांग्रेस सत्ता के भूखे लोगों का समूह-डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, अंग्रेजो ने आजादी की लड़ाई में जो यातनायें लोगों को दी थी उससे ज्यादा यातनाएं इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र सेनानियों को कांग्रेस पार्टी की तत्कालीन पुलिस ने दी थी. हाथ के नाखूनों को प्लास से निकाल दिया गया था उसमें मिर्च भर दी गई थी. लाठियां चलना तो आम बात थी. देश में हाहाकार मचा हुआ था. कांग्रेस सत्ता के भूखे लोगों का एक समूह है.
अखिलेश ने पिता को धक्का देकर कुर्सी पर कब्जा किया-डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा, हमने पहले मुगलों को सुना था कि पिता को धक्का देकर कुर्सी पर बैठ जाते थे. मुगल काल में पिता और भाई को गर्दन काटकर कुर्सी पर बैठ जाते थे लेकिन सपा में पिता को धक्का देकर अखिलेश यादव ने कुर्सी पर कब्जा कर लिया. कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास जाओ और पूछो की अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा तो लोग कहेंगे राहुल जी जब शादी कर लेंगे तो उनका बेटा बड़ा होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा, या प्रियंका गांधी जी का भी दांव लग सकता है. यही हाल शिवसेना का है.