Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party) को 'गुंडों' की पार्टी करार देते हुए कहा है कि लोग इससे दूर हो रहे हैं और बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं. मौर्य ने बरेली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "सपा गुंडों की पार्टी है. लोग इससे दूर हो रहे हैं और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ऐसे (अच्छे) लोगों का बीजेपी में स्वागत है."
महंगाई पर क्या बोले
बढ़ती महंगाई को "यूक्रेन संकट" का परिणाम करार देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इससे निपटने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. इससे पहले मौर्य ने डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर यहां आंबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Pilibhit News: पीलीभीत में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ बदमाश, फिर ऐसे चकमा देकर हुआ फरार
महंगाई से निपटने का कर रहे प्रयास-डिप्टी सीएम
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसी को वोट देना लोकतांत्रिक स्वतंत्रता है और बीजेपी को वोट देने के नाम पर यदि कोई उत्पीड़न कर रहा है, मारपीट कर रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, लेकिन इस महंगाई से निपटने के लिए बीजेपी हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट की वजह से भी महंगाई पर असर पड़ा है.
सपा नेताओं ने जमीन हथियाने का काम किया-डिप्टी सीएम
मौर्य ने कहा कि सपा नेताओं और विधायकों ने जमीन हथियाने का काम किया है, जबकि गरीबों के पास घर नहीं है. उन्होंने कहा, "सरकार कब्जा की गई जमीन खाली करवा रही है और गरीबों को घर देगी. हमारी सरकार इसी वजह से फिर से सत्ता में लौटी है. जमीन हथियाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.’’