Uttar Pradesh News: अगर आप भी अपनी कार बुकिंग (Online Car Booking) पर चलाते हैं या चलवाते हैं तो सावधान हो जाइए. उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो ऑनलाइन कार की बुकिंग करता है और फिर ड्राइवर को मारकर कार लूट लेता है. इस गैंग में एक महिला और उसके 4 बॉयफ्रेंड शामिल हैं. बरेली (Bareilly) पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कार बुक की और फिर सुनसान इलाके ले जाकर ड्राइवर को मारकर कार लूट ली. इस गैंग की सरगना एक महिला है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 


रखते हैं महिला साथ
पुलिस की गिरफ्त में आए ये तीनों शातिर अपराधी हैं. ये लोग ऑनलाइन दूसरे जिलों से कार की बुकिंग करते हैं. इनके गैंग की सरगना एक महिला है जो पीलीभीत जिले में रहती है. एसपी सिटी रविंद्र कुमार के मुताबिक ये गैंग दूसरे जिलों से कार की ऑनलाइन बुकिंग करता है. ये लोग महिला को इसलिए साथ में रखते हैं ताकि कार वाले को लगे की ये एक परिवार है और कहीं काम से ही जा रहा हैं. उन्होंने बताया की बारादरी के संजयनगर के रहने वाले अरविंद कुमार की कार बुकिंग करके लूट ली गई. पुलिस ने इस मामले में मैनपुरी के ब्रजेश, शिव चरण उर्फ डॉक्टर और अलीगढ़ के सुमित चौहान को गिरफ्तार किया है.


Prayagraj News: प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सामूहिक तौर पर पढ़ी गई नमाज, देखती रही रेलवे पुलिस, जानें- पूरा मामला


एसपी ने क्या बताया
एसपी सिटी बरेली रविंद्र कुमार ने बताया कि, मैनपुरी से हाथरस निवासी सुमित नाम के बदमाश ने बरेली के सेटेलाइट से आगरा के लिए 6 जुलाई को कार बुक की थी. सुमित और उसकी गर्लफ्रेंड गुरविंदर कौर सेटेलाइट से कार में सवार हुए. ये लोग आगरा की जगह औरैया गए और वहां पर गिरोह के अन्य सदस्य मिल गए और फिर उन्होंने ड्राइवर आकाश को बंधक बनाकर कार लूट ली. गाड़ी मालिक ने 7 जुलाई को बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस को अब महिला और उसके बॉयफ्रेंड की तलाश है लेकिन ड्राइवर का आज तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई इनोवा कार और 9 हजार रुपए बरामद किए है.


Rampur में 4 धमकी भरे पत्र मिलने से हड़कंप, ऊपर लिखा है ISIS, ग्रामीणों को दी गई मारने की धमकी