Uttar Pradesh News: देश का संविधान खतरे में है, देश का तिरंगा खतरे में है, देश का मुसलमान खतरे में है इसलिए मैं तिरंगा यात्रा निकालने जा रहा था, लेकिन सरकार ( UP Government) ने मुझे तिरंगा यात्रा नहीं निकालने दी, इसलिए अब इन काले अंग्रेजों के खिलाफ हमारा आंदोलन चलेगा. ये कहना है इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का. बता दें कि आइएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (IMC President Tauqeer Raza) ने दिल्ली कूच करने के लिए तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया था, जिसमें देश भर के मुस्लिम समाज लोगों के पहुंचने की अपील की गई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने तौकीर रजा समेत उनकी पार्टी के नेताओं को नजरबंद कर दिया. उनके घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. कई थानों की पुलिस (UP Police) और पीएसी को लगाकर तौकीर रजा को हाउस अरेस्ट कर दिया गया.
इसके बाद शाम साढ़े चार बजे तौकीर को पुलिस प्रशासन की तरफ से इजाजत दी गई तब उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. तौकीर रजा ने कहा कि हम देश के संविधान, देश के तिरंगे, देश के मुसलमान को बचाना चाहते हैं इसलिए तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे थे. तिरंगा यात्रा में हमारे एक हाथ में तिरंगा और दूसरे हाथ में संविधान होता, लेकिन हमें तिरंगा यात्रा नहीं निकालने दी गई. उन्होंने कहा कि मुल्क में जो नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, इसलिए तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे थे, लेकिन मुझे अफसोस इस बात का है कि हमारा संविधान खतरे में है, तिरंगा खतरे में है, हमें जबरदस्ती रोक लिया गया.
वीएचपी और बजरंग दल पर पाबंदी की मांग
तौकीर रजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैनें आंदोलन शुरू किया है. जैसे अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन चलाया था, अब हमने इन काले अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. पीएम अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. वे एक समुदाय के प्रधानमंत्री हैं. दलितों, मुसलमानों और दबे कुचले लोगों को दबाया जा रहा है. तौकीर रजा ने कहा कि वीएचपी, बजरंग दल पर जब तक पाबंदी नहीं लगाई जाएगी तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा, मैनें इनके दबाव में नहीं बल्कि मैं देश के कानून का पालन करता हूं इसलिए अपना कार्यक्रम रोका है. सरकार नहीं चाहती कि राष्ट्रपति को जमीनी हकीकत पता चल सके. नरेंद्र मोदी की बेईमानी को अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. असहयोग आंदोलन छेड़ा जा सकता है.