यूपी (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में वाहन चेकिंग के दौरान लाइनमैन का चालान काटना दरोगा (Inspector) को काफी महंगा साबित हुआ. लाइनमैन ने पुलिस चौकी (Police Post) में चल रही 'चोरी' की बिजली काट दी. ये पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस मामले में चीफ इंजीनियर (Chief Engineer of Electricity Department) का कहना है कि जांच कराई जायेगी.
क्यों काटा चालान
पुलिस चौकी पर लगे बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) को काटने का यह मामला बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर पुलिस चौकी का है. यहां एक लाइनमैन का दरोगा ने चालान कर दिया क्योंकि उसने हेलमेट नहीं लगाया था, जिसके बाद लाइनमैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस चौकी पर बिना बिजली कनेक्शन के चलाई जा रही बिजली के केबल को काट दिया.
China सीमा पर तैनात Dehradun निवासी सेना का जवान 13 दिन से लापता, पत्नी ने बताई ये बात
चालान काटने से था नाराज
बताया जा रहा है कि, बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के बरसेर सब स्टेशन के गांव हरदासपुर से लाइनमैन पिंकी बिजली ठीक करके अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहा था. इस दौरान सड़क पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने लाइनमैन को जैसे ही बिना हेलमेट के देखा तो उन्होंने उसका 500 रुपए का चालान काट दिया. इससे नाराज होकर लाइनमैन ने पुलिस चौकी में चल रही चोरी की बिजली गुल कर दी. इस भीषण गर्मी में पुलिसकर्मी पूरी रात अंधेरे में रहे.
चीफ इंजीनियर ने क्या कहा
इस पूरे मामले में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर संजय जैन ने बताया कि, एक पुलिस चौकी की बिजली काटने का मामला उनके संज्ञान में आया है जिसकी जांच कराई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर क्यों बिजली काटी गई. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.