Uttar Pradesh News: सबसे बड़ी समाजिक बुराईयों में से एक दहेज प्रथा आज भी समाज पर कलंक की तरह है. समय बदलने, शिक्षा बढ़ने और जागरूकता के बावजूद आज भी दहेज लेने वाले लेते हैं और दहेज देने वाले देते हैं. हैरानी तो तब होती है जब कोई दहेज के लिए शादी से इनकार कर दे, वह भी तब जब बारात पहुंच चुकी हो और शादी होने में कुछ ही समय बाकी हों. ऐसा ही एक मामला यूपी से आया है. उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में बारात लेकर पहुंचे दहेज के लोभी दूल्हे ने 5 लाख रुपए और कार की डिमांड कर दी. डिमांड पूरी नहीं करने पर दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की और बारात वापस लेकर चले गए.
नहीं हैं दुल्हन के मां-बाप
वहीं पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शादी टूटने से आहत दुल्हन अपने परिजनों के साथ थाना किला पहुंची. थाने में अपने हाथों में लगी मेंहदी दिखाती दुल्हन का नाम तारा है और उसके मां-बाप नहीं है. उसके भाई मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं. तारा के भाईयों ने अपनी बहन की शादी कर्मचारी नगर से तय की थी, जिसके बाद रविवार को किला थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास स्थित आर बी बैंकेट हॉल में बारात पहुंची. बारात में लोग खूब नाच गा रहे थे तभी दूल्हे ने दहेज में 5 लाख रुपए और कार की मांग कर दी.
एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
दुल्हन पक्ष के लोग जब डिमांड पूरी नहीं कर सके तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी समारोह में जमकर हंगामा किया और दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं दुल्हा बारात लेकर वापस लौट गया. वहीं पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद दुल्हन अपने परिजनों के साथ किला थाना पहुंची, जहां उसने दूल्हा और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दी है. सीसीटीवी में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे लोग एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंक रहे हैं और जमकर मारपीट कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा लिखने की कार्यवाही शुरू कर दी है.