Uttar Pradesh News: बरेली (Bareilly) जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में एक विवाहिता की कथित तौर पर तेजाब पिलाकर हत्या (Murder) किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस (Bareilly Police) के अनुसार बृहस्पतिवार रात को बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के उड़ला जागीर गांव निवासी विवाहिता अंजुम (25) ने अपनी मृत्यु से पहले मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में कहा कि मायके वालों द्वारा दहेज न दे पाने के कारण उसे ससुराल वालों ने जबरन तेजाब पिला दिया है.
पुलिस के अनुसार बयान देने के कुछ घंटे के अंदर विवाहिता की मौत हो गई. नवाबगंज पुलिस ने बताया कि शनिवार को परिजनों की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में विवाहिता के ससुराल वालों- पति, सास-ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी. नवाबगंज पुलिस मामले की प्राथमिकी को बिथरी चैनपुर में स्थानांतरित करेगी.
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि यह गंभीर मामला है और मामले की जांच में नवाबगंज और बिथरी चैनपुर की पुलिस सक्रिय है, जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मृतका के भाई ने क्या बताया
नवाबगंज के मुहल्ला बगिया निवासी इसरार ने बताया कि उसकी बहन अंजुम (25) का निकाह छह वर्ष पहले बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के उड़ला जागीर गांव में इलियास से हुआ था. उसने बताया कि कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले अंजुम को प्रताड़ित करने लगे. इसरार ने बताया कि 15 दिन पहले अंजुम बीमार पिता को देखने आई, तब उसने मायके वालों को बताया था कि दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और 2.50 लाख रुपये और कार की मांग रहे हैं. उसने बताया कि पिता को देखकर अंजुम ससुराल लौट गईं.
इसरार ने बताया कि 21 फरवरी को पता चला कि उसे हरूनगला के जहांगीरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने बताया कि परिजनों ने वहां जाकर देखा तो उसकी हालत गंभीर थी इसलिए गंगाचरण अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने बताया कि बृहस्पतिवार रात को उसकी मृत्यु हो गई. इसरार के अनुसार अंजुम ने पहले बताया कि ससुराल वालों ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया है और पति इलियास अस्पताल में भर्ती कराकर चला गया.