(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lumpy Skin Disease: लंपी वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट, पश्चिमी यूपी के 7 मंडल चपेट में, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिये ये निर्देश
UP News: मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, सीमावर्ती राज्यों राजस्थान, हरियाणा आदि से प्रदेश के 15 पश्चिमी जनपदों में संक्रमण हुआ है. इस रोग से अभी तक प्रदेश के 563 ग्रामों में 5,832 पशु प्रभावित हुए हैं.
Uttar Pradesh News: कोरोना के बाद मंकीपॉक्स और अब जानवरो में होने वाले लंपी स्किन रोग (Lumpy Skin Disease) ने उत्तर प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है. देश के कई राज्यों में इन दिनों लम्पी स्किन रोग का खतरा मंडरा रहा है. इसमें पश्चिमी यूपी के 7 मंडल भी चपेट में आ गए है. वहीं इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए योगी सरकार (Yogi Adityanath government) ने कमर कस ली है. लम्पी वायरस को लेकर सरकार कितनी अलर्ट है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार ने प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया है जो इस वायरस को लेकर नजर बनाए हुए है. वहीं पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह (Uttar Pradesh Minister Dharampal Singh) भी लगातार अधिकारियो के संपर्क में हैं.
मंत्री ने की बैठक
मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को बरेली विकास भवन में एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, सीडीओ, नगर आयुक्त, जिला पशु अधिकारी समेत आला अधिकारियों के साथ बैठक की. पशुधन मंत्री ने एडीजी को निर्देश दिए हैं कि वे पूरे जोन में सतर्कता बरतें, पुलिस जिले की सीमाओं पर रहे और जानवरों को एक शहर से दूसरे शहर में न जाने दे. वहीं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों की सहायता करें और जानवरों को वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें.
UP News: सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
रखी जा रही निगरानी-मंत्री
मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस संक्रामक रोग से प्रदेश में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ने को दृष्टिगत रखते हुए पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहे पशुओं को हाइवे, चेकपोस्टों आदि पर निगरानी करते हुए रोका गया है. साथ ही परिवहन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है जिसपर DM के नेतृत्व में प्रभावी नियंत्रण किया जायेगा. प्रदेश में अग्रिम आदेशों तक गौवंशीय और महिषवंशीय पशुओं के हाट या मेला इत्यादि के आयोजन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा लम्पी स्क्रिन रोग गौवंशीय और महिषवंशीय पशुओं में फैलने वाला विषाणु जनित रोग है, जो कि मक्खी, मच्छर आदि से फैलता है.
563 ग्रामों में 5,832 पशु प्रभावित-मंत्री
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों राजस्थान, हरियाणा आदि से प्रदेश के 15 पश्चिमी जनपदों में संक्रमण हुआ है. इस रोग से अभी तक प्रदेश के 563 ग्रामों में 5,832 पशु प्रभावित हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश के अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा और बरेली मंडल के 15 जनपदों में लम्पी स्किन डिसीज से गौवंश के प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई है.
विशेष सावधानी बरतने के निर्देश
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, संक्रमित गौवंशीय और महिषवंशीय पशुओं के इलाज के लिए पशु पालन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक इलाज और टीका आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी. संक्रमित पशुओं के आइसोलेशन, पशु चिकित्सकों को निर्देशों और प्रोटोकॉल के अन्तर्गत निस्तारण की कार्रवाई विशेष सतर्कता बरतते हुए सावधानी एवं संवेदनशीलता से अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि विषय की संवेदनशीलता वाले जनपदों में उक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी.
मिशन मोड में चलेगा अभियान-मंत्री
मंत्री ने कहा, पशुपालन विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग भी प्रदान किया जायेगा. प्रदेश में 26 अगस्त 2022 से 3 सितम्बर 2022 तक मिशन मोड में विशेष अभियान चलाया जायेगा. साथ ही 17 लाख 50 हजार वैक्सीन की तत्काल व्यवस्था कर ली गई है. प्रदेश में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसपर पशुओं के रोग से सम्बन्धित सभी सूचनायें दी जा सकती हैं. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है.