बरेली (Bareilly) पहुचे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) ने भरतौल गांव में रात्रि चौपाल लगाई. यहां उन्होंने दलित परिवार के घर भोजन किया और वहीं रात्रि विश्राम भी किया. उन्होंने कहा कि यूपी में 10 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो रहा है जिससे युवाओ को रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा. जिस तरह भारत का मुकुट कश्मीर है वैसे ही उत्तर प्रदेश का मुकुट नोएडा है.
जेवर एयरपोर्ट चुनावी झुनझुना था-मंत्री
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट मायावती और अखिलेश यादव के समय में चुनावी झुनझुना हुआ करता था. चुनाव के समय केवल बोतल में जिन्न की तरह से बाहर आता था, फिर ठंडे बस्ते में चला जाता था लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनी हमने उसपर काम किया. तेजी से काम चल रहा है और 2023 तक हम पहली उड़ान उड़ा देंगे. हम वहां गोदाम और वेयरहाउस बना रहे हैं. वहां पर फिल्म सिटी आ रही है.
कंपनियां ऑफिस खोलना चाहती हैं-मंत्री
मंत्री ने कहा, दुनिया की बड़ी बड़ी मल्टीलेवल कंपनियां नोएडा में अपना ऑफिस खोलना चाहती हैं. हमने उधोग लगाने की कार्यपद्धति को बिल्कुल बदल दिया है. जैसे ही कोई भी व्यक्ति कि इंडस्ट्री लगाने की जानकारी लेगा, उसके पीछे एक आदमी होगा, जो उनको रिसीव करेगा, उनको लेकर आएगा, उनको प्लॉट भी दिखायेगा. उनकी फैक्ट्री लगाने तक जो जो एनओसी उनको चाहिए, उनके साथ साथ चलकर काम कराएगा. बाबुशाही, फीताशाही वाला काम नहीं होगा, विभागों में कई कई दिनों तक फाइल पड़ी नहीं रहेगी.
10 लाख करोड़ का निवेश ला रहे-मंत्री
रोजगार के मुद्दे पर मंत्री नंदी ने कहा कि दूसरी पार्टियां वादा करती हैं लेकिन हम संकल्प लेते हैं. हम 10 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट ला रहे हैं जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा. देश के युवा रोजगार पाएंगे. पिछले मंत्रालय की बात देखें तो यूपी में केवल 2 एयरपोर्ट संचालित थे. हमें मौका मिला तो हमने 9 एयरपोर्ट संचालित कर दिए. 8 बन रहे है और 4 पर हम जमीने खरीद चुके हैं. उत्तर प्रदेश 21 एयरपोर्ट और 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है.
यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प
मंत्री ने कहा, जहां दूसरी पार्टियां चुनाव के समय सत्ता के लालच में तमाम वादे करती हैं,हमने संकल्प पत्र जारी किया और उस संकल्प को पूरा किया. उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना. उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है. जनता ने हमें आशीर्वाद दिया, भरोसा जताया और हम उस संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.
दाल-भात खाकर मजा आ गया-मंत्री
मंत्री ने कहा, आज हमने एक दलित परिवार के यहां भोजन किया. जिस तरीके से घर की सदस्य बूढ़ी अम्मा ने सिलौटे पर चटनी पीसी, आलू मेथी की सब्जी, दाल-रोटी, दाल-भात खाकर मजा आ गया. हमने महिलाओं से सम्बंधित अपराध पर अंकुश लगे इसे लेकर समीक्षा बैठक की. उनमें जो गिरफ्तारियां नही हुईं थी उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. गैंगस्टर एक्ट में बहुत लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. गुंडे अपराधियों के खत्म करने और भयमुक्त समाज बनाने के लिए काम करेंगे.