Bareilly News: बरेली में इलेक्ट्रीशियन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
Bareilly Crime News: एसपी सिटी ने बताया कि, मृतक का नाम रोहित है और उसका एक साल का बच्चा भी है. वह कैंट के कांधरपुर गांव का निवासी था. जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा.
Uttar Pradesh News: यूपी के बरेली (Bareilly) में धारदार हथियार से एक इलेक्ट्रीशियन की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी गई. उसका शव खेत में पड़ा मिला. इकलौते बेटे की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्या की वजह का अभी पता नहीं चला है. वहीं घटना की जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद धर्मेंद्र कश्यप (BJP MP Dharmendra Kashyap) भी घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ सिटी स्वेता यादव, कैंट थाने के इंस्पेक्टर बलबीर सिंह थाना पुलिस के साथ पहुंचे.
जांच में जुटी पुलिस
यहां 28 साल के रोहित की हत्या कर दी गई. रोहित के परिजनों ने बताया कि, बीती रात उसके मोबाइल पर कोई फोन आया था. इसके बाद वह घर से चला गया और वापस घर नहीं लौटा. आज सुबह सूचना मिली कि कैंट थाना क्षेत्र के गांव के खेत में रोहित का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंचे बीजेपी के आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने एसएसपी से हत्या के मामले का जल्द खुलासा करने लिए कहा है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि कैंट के परगवां गांव में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मृतक का नाम रोहित है और उसका एक साल का एक बच्चा भी है. मृतक कैंट के कांधरपुर गांव का निवासी था. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा. बता दें कि वहीं पुलिस घटना के जल्द खुलासे की बात कह रही है. मृतक के कॉल डिटेल्स से जल्द खुलासा होने की उम्मीद है. रोहित की हत्या से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.