Bareilly News: डॉक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले 3 गिरफ्तार, जानें- क्या था विवाद और कैसे आए पुलिस के शिकंजे में?
Bareilly News: कल शाम करीब सवा 8 बजे डॉ केशव अग्रवाल अपनी फॉर्च्यूनर कार से मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चलती कार में गोलियो से हमला कर दिया.

Bareilly News: बरेली पुलिस ने इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति नामचीन डॉक्टर केशव अग्रवाल पर चलती कार में गोली मारने वाले 3 हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 1 आरोपी अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक जमीन की खरीद फरोख्त मामले में हुए रुपयों के लेनदेन को लेकर डॉक्टर केशव की हत्या की साजिश रची गई थी. डॉ केशव अग्रवाल रुहेलखंड मेडिकल कालेज (Rohilkhand Medical College), केशलता हॉस्पिटल, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और अम्रत विचार अखबार के मालिक हैं. पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया है.
जबड़े में लगी थी गोली
पुलिस की गिरफ्त में आए ये तीनों शातिर अपराधी हैं. इन तीनों पर बारादरी थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. दरअसल कल शाम करीब सवा 8 बजे डॉ केशव अग्रवाल अपनी फॉर्च्यूनर कार से मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चलती कार में गोलियो से हमला कर दिया. जिसमें डॉ केशव के जबड़े में गोली लगी. बदमाश गोली मारकर मौके से रफूचक्कर हो गए.
मचा था हड़कंप
डॉ केशव के ऊपर जानलेवा हमले की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. आईएमए का प्रतिनिधि मंडल भी अस्पताल पहुंच गया. मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ और कई थानों की पुलिस पहुंच गई और पूरे शहर में बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग शुरू कर दी गई.
पहले भी जेल जा चुके हैं
हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस पर लगातार खुलासे का दबाब बन रहा था. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि डॉ केशव अग्रवाल के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगाई गई थीं. पुलिस ने इस मामले में पीलीभीत बाईपास बजरंग ढाबे के पास से तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोटरसाईकिल भी बरामद हुई. तीनों बदमाश सक्रिय अपराधी हैं और पहले भी जेल जा चुके है.
क्या था विवाद
एसएसपी ने बताया कि अनीस उर्फ आनिस अली ने पूछताछ में बताया कि उसके परिवार की करीब साढ़े पांच बीघे कृषि भूमि पैतृक सम्पत्ति रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज से मिली हुई थी. यह जमीन इसके परिजनों द्वारा वर्ष 2017 में डॉ केशव कुमार अग्रवाल को बेच दी गयी थी. किसी अन्य से भी इस जमीन का एग्रीमेंट कर दिया गया था. इस पर केशव कुमार अग्रवाल पक्ष द्वारा अनीस के परिजनों के खिलाफ थाना कोतवाली बरेली में वर्ष 2017 में 420 आईपीसी का मुकदमा लिखा दिया गया था.
दोनो पक्षों के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर सिविल न्यायालय में भी मुकदमे बाजी शुरू हो गयी. इसी बीच वर्ष 2019 में डॉ केशव कुमार अग्रवाल ने थाना बारादरी पर अनीस उर्फ आनिस अली आदि के विरुद्ध मारपीट, दीवार की तोड़फोड और रंगदारी की मांग के सम्बंध में एक मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें अनीस जेल गया था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

