Bareilly News: अफीम और स्मैक लेकर पंजाब जा रहे ड्रग तस्कर रास्ते में दबोचे गए, पूछताछ में हुआ गैंग का भंडाफोड़
UP News: फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाना पुलिस ने कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है जो मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे. इनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और अफीम बरामद की गई है.
![Bareilly News: अफीम और स्मैक लेकर पंजाब जा रहे ड्रग तस्कर रास्ते में दबोचे गए, पूछताछ में हुआ गैंग का भंडाफोड़ Bareilly Uttar Pradesh Police arrested 6 drug smugglers smack opium recovered ANN Bareilly News: अफीम और स्मैक लेकर पंजाब जा रहे ड्रग तस्कर रास्ते में दबोचे गए, पूछताछ में हुआ गैंग का भंडाफोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/8d083f059cbf2bf523c31a04d2210f241663205802652122_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के बरेली (Bareilly) में गल्ला व्यापारी ने जल्द अमीर बनने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी लेकिन पुलिस (Bareilly Police) की चेकिंग के दौरान कारोबारी अपने साथी के साथ धर दबोचा गया. बुधवार को बरेली की सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी (Drug Smuggler) करने वाले 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से आधा किलो स्मैक और 9 लाख रुपए की 5 किलो अफीम बरामद की गई है. यह लोग फरीदपुर से अफीम लेकर पंजाब (Punjab) जा रहे थे उसी दौरान बड़ा बाईपास पर सीबीगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी रोक ली और उनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर थाने ले आई जहां पूछताछ में तस्करी के गैंग का भंडाफोड़ हुआ है.
एसपी ने क्या बताया
तस्कर गैंग का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया, शासन से मिले दिशा निर्देशों के बाद बरेली पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाना पुलिस ने कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है जो मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे. इनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और अफीम बरामद की गई है. एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है जिससे ये फरीदपुर से पंजाब जा रहे थे.
कई प्रदेशों में फैला है कारोबार
एसपी क्राइम ने बताया, पूछताछ के दौरान राजीव नामक आरोपी ने बताया कि वह फरीदपुर में गल्ले का कारोबार करता था लेकिन कारोबार न चलने के कारण उसने मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी. इस पर पहले भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और आज फिर इसको गिरफ्तार किया गया है. इसके साथी पर पंजाब में मुकदमें दर्ज हैं. आज दोनों ने कोर्ट की तारीख पर जाते समय अपने साथ 5 किलो अफीम बेचने का प्रोग्राम बना लिया. इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने नन्हे लगंडा नामक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. नन्हे का मादक पदार्थों की तस्करी का काला कारोबार यूपी के अलावा कई प्रदेश में फैला हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)