(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bareilly News: सपा पार्षद और कुख्यात ड्रग तस्कर कल्लू पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की संपत्ति जब्त, ढोल बजाकर हुआ अनाउंसमेंट
UP News: पुलिस ने तस्कर कल्लू की आलीशान कोठी, दुकान और खेती समेत 34 संपत्तियों को जब्त कर लिया है. अब ये संपत्तियां सरकार के कब्जे में आ गई हैं, जिसे खरीदा और बेचा नहीं जा सकता है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में समाजवादी पार्टी पार्षद (SP councilor) और कुख्यात ड्रग तस्कर (Drug Smuggler) कल्लू उर्फ शाहिद पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने पहले कल्लू को गिरफ्तार किया और अब उसकी लगभग 10 करोड़ की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. सपा पार्षद स्मैक तस्कर कल्लू पर एनडीपीएस (NDPS) और गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के 15 मुकदमे दर्ज हैं जबकि उसकी पत्नी पर भी स्मैक तस्करी के 2 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस (Bareilly Police) ने माइक से अनाउंसमेंट करके पूरे गांव में ढोल बजाकर मुनादी करवाई. तस्कर की सभी संपत्तियों पर जब्तीकरण की कार्रवाई का बैनर भी लगाया गया. बरेली पुलिस अबतक ड्रग तस्करों की 108 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है.
34 संपत्तियां जब्त
गांव में ढोल बजाकर माइक के जरिए पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट की तस्वीरें बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की हैं. यहां मंगलवार को एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने सपा पार्षद कुख्यात ड्रग तस्कर कल्लू उर्फ शाहिद की करीब 10 करोड़ की संपत्ति को फ्रीज कर दिया. पुलिस ने तस्कर कल्लू की आलीशान कोठी, दुकान और खेती समेत 34 संपत्तियों को जब्त कर लिया है. अब ये संपत्तियां सरकार के कब्जे में आ गई हैं जिसे अब खरीदा और बेचा नहीं जा सकता है.
सपा पार्षद कुख्यात स्मैक तस्कर कल्लू उर्फ शाहिद की लगभग 10 करोड़ की सम्पत्ति का पुलिस प्रशासन ने किया जब्तीकरण, तस्कर पर ndps, गैंगस्टर एक्ट के 15 मुकदमे है दर्ज। पुलिस तस्कर को कर चुकी है गिरफ्तार।@bareillypolice @dmbareilly @adgzonebareilly @igrangebareilly @myogiadityanath pic.twitter.com/mI0Z14RW3S
— Anoop Mishra (@anoopjournalist) August 30, 2022
Watch: ट्रेन की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचा युवक, देखें वीडियो
एसपी ने क्या बताया
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि, थाना मीरगंज पुलिस द्वारा कुख्यात ड्रग माफिया शाहिद उर्फ कल्लू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. उसके और उसके परिवारजन द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी 9.19 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति का चिन्हीकरण किया गया था. जिलाधिकारी द्वारा उक्त संपत्ति को 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अटैच किया गया जिसके बाद आज उपजिलाधिकारी मीरगंज और क्षेत्राधिकारी मीरगंज द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी है. पिछले 9 माह में बरेली पुलिस द्वारा स्मैक तस्करों की लगभग 108 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति जब्त की गयी.
कहर बनकर टूट रही पुलिस
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बरेली पुलिस ड्रग तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है. पिछले एक साल में पुलिस 400 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है जबकि 100 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ पकड़े जा चुके हैं. पुलिस अबतक इन ड्रग तस्करों की 108 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है जबकि काफी संपत्तियों पर बुलडोजर भी चल चुका है.
UP Weather Forecast Today: बाढ़ से बेहाल यूपी का हाल, आज भी इन 29 जिलों में बारिश से रहें सतर्क