Bareilly: व्यापार में हुआ घाटा तो रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने रखा अपराध की दुनिया में कदम, गिरफ्तार आरोपी की बात सुन पुलिस भी हैरान
Bareilly News: गिरफ्तार आरोपी एक व्यापारी है. व्यापार नहीं चला तो लुटेरा बन गया. वह जूते चप्पलों का व्यापार करता है और उसकी दुकान है. उसके पिता बिजनौर से यूपी पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर्ड हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में कोरोना काल में जब व्यापार में घाटा हुआ और व्यापार नहीं चला तो एक व्यापारी ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. व्यापारी लुटेरा रिटायर्ड दरोगा का बेटा है और परिवार को पालने के लिए उसने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने क्या बताया
बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल की रात एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हो गई जिसमें बाइक सवार लुटेरा महिला के गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लुटेरे की तलाश की तो जो लुटेरा पुलिस की गिरफ्त में आया उसके बारे में सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.
पिता दरोगा पद से रिटायर हैं
पुलिस ने जब चेन लूटने के आरोप में हिरासत में लिए गए अंकुर से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि अंकुर प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर का रहने वाला है. वह एक व्यापारी है व्यापार नहीं चला तो वो लुटेरा बन गया. चेन लूटने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अंकुर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि अंकुर जूते चप्पलों का व्यापार करता है और उसकी दुकान है जबकि उसके पिता बिजनौर से उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर्ड हैं और परिवार के साथ राजेंद्र नगर में रहते हैं.
किस वजह से करता था अपराध
पुलिस की गिरफ्त में आए अंकुर ने बताया कि उसका जूते चप्पल का व्यापार ठीक नहीं चल रहा था और पिता ने उसको खर्चा देना बंद कर दिया जिसकी वजह से परेशान होकर उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. 17 अप्रैल की रात उसने एक महिला की चेन लूटकर वारदात को अंजाम दिया था, ताकि लूट से मिले माल को बेचकर वह अपना खर्चा चला सके. फिलहाल पुलिस ने आरोपी व्यापारी अंकुर को महिला से चेन लूटने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लूटी गई चेन बरामद की है.
Tiger Death Toll: मध्य प्रदेश में इस साल अबतक 17 बाघों की हो चुकी है मौत, जानें क्या रही वजह?