Uttar Pradesh News: 500 रुपये की शर्त पूरी करने की बात एक युवक के दिलों दिमाग पर इस तरह से छा गई है कि शर्त को पूरा करने के लिए उसने गुनाह कर दिया. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) इज्जत नगर रेलवे मंडल कार्यालय में, जहां एक जिम ट्रेनर ने अपनी शर्त को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल में तैनात वाणिज्य प्रबंधक के सहायक अधिकारी को ऑफिस में घुसकर थप्पड़ मार दिया.


किया गया गिरफ्तार 
थप्पड़ की गूंज बरेली से लेकर रेलवे मुख्यालय तक सुनाई दी. कर्मचारियों ने मौके पर ही आरोपी लड़के को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी धीरेंद्र गंगवार ने अपने दोस्त के साथ शर्त लगाई थी कि वह रेलवे प्रबंधक को कार्यालय में घुसकर मारेगा. यह शर्त किसके साथ लगाई थी इसकी जांच भी चल रही है. फिलहाल इस तरह की घटना रेलवे मंडल कार्यालय में पहली बार घटी है जिसके बाद अफसर भी सतर्क हो गए.


Raebareli News: रायबरेली दौरे पर पहुंचा योगी सरकार के तीन मंत्रियों का समूह, कहा-विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं


बढ़ाई गई सतर्कता
यह घटना सामने आने के बाद रेलवे प्रबंधक कार्यालय के अंदर आने जाने वाले सभी लोगों पर सतर्कता भी बढ़ा दी गई है और रेलवे अधिकारियों के ऑफिस में घुसने से पहले पूरी पूछताछ हो जाने के बाद ही बाहरी लोगों को एंट्री दी जा रही है. गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बिना पूछताछ के बाद ही अंदर आने जाने दिया जाएगा.


मंडल रेल प्रबंधक ने क्या बताया
इस मामले में अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है. आरोपी लड़कों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है इसकी जांच भी विभागीय स्तर पर कराई जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले पर रेलवे अधिकारी ऑफिस पर तैनात कुछ कर्मचारियों पर शक जाहिर कर रहे हैं इसको लेकर भी भी टीम लगा दी है.


एसपी ने क्या कहा
इज्जत नगर थाने में बंद थप्पड़ कांड को अंजाम देने वाला आरोपी इस बात को नहीं मान रहा है कि उसने ऐसा किया है. आरोपी का कहना है कि मैं अपने दोस्त के साथ गया था और मैंने इस तरह की कोई भी मारपीट नहीं की है. वहीं इस पूरे मामले में बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के वाणिज्य सहायक प्रबंधक के कक्ष में घुसकर एक शराब के नशे में युवक ने थप्पड़ मारा जिसमें सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.


वहीं पुलिस ने बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा दर्ज कराए गए एक मुकदमे में फरार चल रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक स्वर्गीय केसर सिंह के बेटे विशाल गंगवार को भी गिरफ्तार किया है. उसपर आरोप है कि उसने बीडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान अफसरों के साथ गाली गलौज की थी. हालांकि पुलिस ने विशाल को थाने से ही जमानत दे दी.


Hamirpur News: हमीरपुर में दोहरे हत्याकांड में 28 साल बाद आया फैसला, 17 आरोपियों को एक साथ सुनाई गई उम्र कैद