Bareilly: बरेली में बुलडोजर से बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर और साइबर ठग के मकानों को गिराया गया
Bareilly News: बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया, अबतक लगभग 22 तस्करों/साईबर ठगों के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी.
Bareilly News: एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बुल्डोजर पर रोक लगा दी है तो वही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार बाबा का बुल्डोजर चल रहा है. बरेली में भी आज स्मैक तस्कर और साइबर ठग के दो मकानों पर बुल्डोजर चल गया. इन दोनों तस्करो ने काली कमाई से करोड़ो की संपत्ति बनाई है. एसपी ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की करीब 3 करोड़ की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया गया है. बरेली विकास प्राधिकरण ने करीब 3 करोड़ की संपत्ति को जमींदोज कर दिया.
पहली कार्रवाई
पहली बड़ी कार्रवाई फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सराय वार्ड नम्बर 13 निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर इशाकत उर्फ आलू वाला के 200 वर्गगज क्षेत्रफल में आलीशान तीन मंजिला भवन पर बीडीए ने बुल्डोजर चला दिया. तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना फतेहगंज पश्चिमी में कई मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में पुलिस ने इसे गिरफ्तार भी किया है.
दूसरी कार्रवाई
दूसरी बड़ी कार्यवाही साइबर ठग जमशेद पर हुई है. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धांतिया में स्थित उसके 200 वर्ग गज के मकान पर बुल्डोजर चल गया है. साइबर ठग के खिलाफ बरेली समेत देश के अलग अलग राज्यो में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसने साइबर ठगी करके कई करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है.
कार्रवाई जारी रहेगी-बीडीए उपाध्यक्ष
बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अबतक लगभग 22 तस्करों/साईबर ठगों के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
उपाध्यक्ष ने और क्या कहा
उपाध्यक्ष ने कहा, अनाधिकृत निर्माण चाहे वह किसी कालोनाइजर द्वारा कराया गया हो, किसी तस्कर द्वारा कराया गया हो या किसी व्यक्ति विशेष द्वारा कराया गया हो पर प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जायेगी. अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्तीकरण अभियान में सम्मिलित करते हुए उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाती रहेगी.
400 से अधिक तस्कर गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने तस्करों और साईबर ठगों को सबक सिखाने के लिए नया तरीका ईजाद किया है. पुलिस इन तस्करों को गिरफ्तार तो कर ही रही है लेकिन अब इनको आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रही है ताकि जेल से छूटने के बाद भविष्य में ये अपराध की दुनिया में कदम न रखें. पुलिस अब तक चार सौ से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस करीब 120 करोड़ की संपत्ति पर बुल्डोजर चलवा चुकी है या फ्रीज कर चुकी है.