Uttar Pradesh News: यूपी के बरेली (Bareilly) में पुलिसकर्मियों के रिश्वतखोरी का बम फटने से हड़कंप मच गया है. उगाही के पैसों में हुए बंदरबाट को लेकर गढ़ी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने से खाकी की जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं मामला एसएसपी के संज्ञान में आने बाद एसएसपी ने पुलिस चौकी में तैनात सभी 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार तिवारी उगाही के पैसों को लेकर अन्य पुलिसकर्मियों (Bareilly Police) से बातचीत कर रहे है.


विभागीय जांच के आदेश
वीडियो में बातचीत हो रही है कि रिश्वत का पैसा कहा कहा जाता है. वीडियो में कई तरह की उगाही की बातें हो रही हैं. जब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पूरे मामले की जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को दी गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने चौकी इंचार्ज, एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है तो वहीं 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. 


एसपी सिटी ने क्या बताया
एसपी सिटी राहुल भाटी की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो किला थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी पुलिस चौकी के ही हैं. वायरल वीडियो में बातचीत करने वाले चौकी में तैनात पुलिसकर्मी ही हैं. एसपी सिटी ने बताया कि वायरल वीडियो में हो रही बातचीत से पता चलता है कि गढ़ी पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जिस वजह से चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार तिवारी, दरोगा रवि कुमार शर्मा और सिपाही उत्तम को निलंबित किया गया है. 


वहीं चौकी पर तैनात दरोगा अमन कुमार, दरोगा जयवीर सिंह राठी, हेड कॉन्सटेबल संजय कुमार, सिपाही नरेन्द्र प्रताप, मनीष कुमार, साकिब जमाल, मोहित कुमार, शिव कुमार, आशीष कुमार, जयदीप, गौरव त्रिपाठी, निशु, कोमल और सिपाही लवी त्यागी को लाइन हाजिर किया गया है. सभी पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच भी करवाई जा रही है.


Dehradun News: अचानक रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, जरुरतमंदों को बांटे कंबल