Uttar Pradesh News: यूपी में बरेली (Bareilly) के हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार (Community Health Center Unchahar) के अधीक्षक पर आशा बहुओं ने गंभीर आरोप लगाया है. परिसर के अंदर ही धरने पर बैठी आशा बहुओं ने अधीक्षक पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया. साथ ही मनमाफिक काम ना करने पर संविदा समाप्त करने की धमकी देने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने लीपापोती करते हुए मामला शांत होना बताया है.


क्या आरोप लगाया आशा बहुओं ने
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार में कार्यरत लगभग दर्जन भर आशा बहुओं और कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया. परिसर के अंदर ही धरने पर बैठी आशा बहुओं ने अधीक्षक पर अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया. साथ ही उनका आरोप है कि  अधीक्षक द्वारा मनमाने तरीके से काम करने का दबाव भी बनाया जाता है. काम ना करने की स्थिति में संविदा समाप्ति और दूसरे स्वास्थ्य केंद्र ट्रांसफर करने की धमकी भी दी जाती है. अधीक्षक के मनमानी रवैये और अमर्यादित तरीके से आजिज आकर आशा बहुओं ने काफी देर तक परिसर के अंदर बवाल किया और कामकाज ठप रखा.


Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- 'संघर्षशील युग के हुआ अंत'


पहले भी घिर चुके हैं आरोपों में
अपने क्रियाकलापों की वजह से हरदम सुर्खियों में रहने वाले डॉ मनोज शुक्ला पहले भी बाहर से दवाएं लिखने और अमर्यादित टिप्पणी करने जैसे गंभीर आरोप से घिर चुके हैं. इस मामले पर जब भी उच्चाधिकारियों तक शिकायत पहुंचती है तो अपनी पहुंच और रसूख के बल पर उसे दबाने में हर बार कामयाब हो जाते हैं. यही कारण रहा कि इस बार भी जबरदस्त बवाल होता देख किसी तरह आशा बहुओं को समझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराने का प्रयास किया गया. यही आधार बनाकर हर बार की तरह इस बार भी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीरेंद्र सिंह लीपापोती करते नजर आए.


सीएमओ ने क्या कहा इसपर 
इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीरेंद्र सिंह ने बताया, मुझको सूचना मिली थी कि कुछ आशा बहुएं धरना और विरोध प्रकट कर रही हैं. मैंने इस मामले का संज्ञान में लिया और बात हुई है. अभी सूचना मिली है कि धरना समाप्त हो चुका है. कोई तथ्यपरक आरोप आएगा तो निश्चित जांच कराई जाएगी. अगर कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच की जाएगी.


क्या कहा आशा बहू ने
आशा बहू रंजना सिंह ने बताया, हम लोगों ने अधीक्षक साहब से कई महीनों से प्रताड़ित होकर आज काम-धंधा बंद कर दिया. बहुत परेशान होने के बाद हमने ये फैसला लिया. हर काम में धमकी दी जाती है कि तुम्हारा संविदा समाप्त कर देंगे, ऑफिस बुलाकर इस तरह की बातें बोलते हैं कि सुनने लायक नहीं है. बोलते हैं कि तुम्हारा एक बच्चा क्यों है दूसरा क्यों नहीं पैदा कर लेती. तुम जन्म प्रमाण पत्र बनाना छोड़ दो, हम तुमको पैसा देंगे, यह कौन सी बात हो रही हैं. आप इतना परेशान करोगे कि आत्महत्या करने का मन हो रहा है. ऑफिस में हम काम करने आते है तो रोज स्पष्टीकरण देना पड़ता है और प्रताड़ित किया जाता है. 


आशा बहू ने आगे कहा कि, एक और संविदा महिला कर्मचारी से अधीक्षक पांच हजार रुपये हर महीना लेते हैं और रोज परेशान करते हैं. इससे पहले भी हम लोग सीएमओ साहब के पास शिकायत लेकर गए. अपने संविदा संगठन के अधिकारी से भी शिकायत की. अधीक्षक बोलते हैं कि मैं यहां स्थानीय विधायक का आदमी हूं और मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा. अधीक्षक द्वारा रोज हम लोगों को धमकियां दी जाती हैं कि संविदा समाप्त कर देंगे. कुछ लोग तो डरे हुए हैं और वे बोलने के लिए तैयार नहीं है.


Mulayam Singh Yadav Death News: मुलायम सिंह यादव के बेटे से लेकर पोते तक, घर के ये सदस्य हैं राजनीति में सक्रिय