Bareilly में सेफ्टी टैंक की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, गांव में छाया मातम
Uttar Pradesh के Bareilly में सेफ्टी टैंक की दीवार गिरने से चार बच्चे दब गए. दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. इसमें एक की हालत गंभीर है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में सेफ्टी टैंक की दीवार पर बैठे चार बच्चे दीवार गिरने से उसमे दब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परस्पर गांव की है. एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
कैसे हुई दुर्घटना
दरअसल बरेली के रजऊ परस्पर गांव में एक एनजीओ का हॉस्पिटल बन रहा है, जहां पर सेफ्टी टैंक बनवाया गया था. सेफ्टी टैंक की ताजा दीवार पर 4 बच्चे खेलते वक्त बैठ गए. दीवार ताजी होने की वजह से गिर गई और बच्चे दीवार और सेफ्टी टैंक की चपेट में आ गए. इसमें चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि 2 बच्चे घायल हैं, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
Gyanvapi Masjid में सर्वे के आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, चिट्ठी Social Media पर वायरल
पूरे गांव में भी मातम छाया
इस घटना के बाद जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं पूरे गांव में भी मातम छाया हुआ है. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल बच्चे के परिजनों का कहना है कि वे पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं. बच्चे के भाई ने बताया कि बच्चे गांव में बकरी चराने गए थे, तभी वहां बने टैंक की दीवार पर बैठ गए, तभी दीवार गिर गई और चारों बच्चे दब गए.
एक की हालत गंभीर
भाई ने आगे बताया, बच्चों की चीखपुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें मलबे से निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां कक्षा 7 में पढ़ने वाले 12 साल के वरुण और 7 साल के आशीष की मौत हो गई जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है. वहीं इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि दो बच्चों की मौत हुई है, एक घायल है. मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.